बिहार

bihar

ETV Bharat / city

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II के निधन पर 11 सितंबर को बिहार में राजकीय शोक - एलिजाबेथ II के निधन पर बिहार में शोक

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितिय (Queen Elizabeth II) का 96 साल की उम्र में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थीं. महारानी ने स्कॉटलैंड के बालमोर्ल कैसल (Balmoral Castle) में अंतिम सांस ली. महारानी एलिजाबेथ II के निधन पर बिहार में 11 सितंबर को राजकीय शोक मनाया जाएगा.

महारानी एलिजाबेथ II
महारानी एलिजाबेथ II

By

Published : Sep 9, 2022, 10:31 PM IST

पटना: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथIIके निधन पर बिहार में 11 सितंबर को राजकीय शोक मनाया जाएगा (State mourning on September 11 in Bihar). केंद्रीय गृह विभाग की ओर से इससे संबंधित पत्र बिहार सरकार को प्राप्त हुआ है. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है.

इसे भी पढ़ेंःबचपन से लेकर ब्रिटेन में सबसे लंबा राज करने वाली महारानी...तस्वीरों में देखें एलिजाबेथ II का सफर

बिहार सरकार की ओर से जारी पत्र में सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, सभी आयुक्त और सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जिन भवनों पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है वहां 11 सितंबर को राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. कोई भी राजकीय समारोह नहीं होगा और ना ही सरकारी मनोरंजन के कार्यक्रम 11 सितंबर को आयोजित किए जाएंगे.

सचिवालय द्वारा जारी पत्र.

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के संयुक्त सचिव निशीथ वर्मा की ओर से पत्र जारी किया गया है. बता दें कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितिय (Britains Queen Elizabeth II died) का 96 साल की उम्र में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थीं. महारानी ने स्कॉटलैंड के बालमोर्ल कैसल (Balmoral Castle) में अंतिम सांस ली. ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ के निधन से पूरी दुनिया शोक में डूब गई है और उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रही है.

इसे भी पढ़ेंःमहारानी एलिजाबेथ II अपने खास अंदाज और पोशाक के लिए भी जानी जाती थीं, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details