पटना: मधुबनी से आए एक युवक ने सेविका सहायिका की नियुक्ति में घूस लेने का मामला उजागर किया. जनता दरबार में युवक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से कहा कि पत्नी की नौकरी के लिए 2 लाख रुपये की मांग की गयी है. किसी प्रकार से कर्जा लेकर उसने 75 हजार रुपये दिए हैं. आगे वह पैसा कहां से लाए.
ये भी पढ़ें- 'हैलो... आंगनबाड़ी सेविका बहाली में अनियमितता हो रही है, गड़बड़ किया जा रहा है, जांचकर जल्दी एक्शन लीजिए'
युवक ने कहा कि 'मेरी पत्नी ने सेविका पद के लिए आवेदन दिया था. सेविका में उसका चयन भी हो गया लेकिन नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया. युवक ने आरोप लगाया कि उससे कहा गया कि आप कार्यालय में आएं. कार्यालय में जाने पर मुझसे 2 लाख रुपये की मांग की गयी. किसी प्रकार कर्जा लेकर मैंने 75 हजार रुपये उन्हें दिए. बांकी पैसे की मांग मुझसे लगातार की जाने लगी.'
युवक की बात सुनकर नीतीश कुमार भौंचक्के रह गए. उन्होंने युवक से पूछा क्या आपसे घूस लिया गया है? हां में जवाब मिलते ही नीतीश कुमार तिलमिला गए. उन्होंने समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) के अधिकारियों को फोन लगाकर कहा कि, 'मधुबनी से आए नौजवान कह रहा है कि उससे घूस लिया गया है. सेविका सहायिका की नियुक्ति में घूस की बात कह रहा है. इसकी पूरी जांच कराइए. तुरंत एक्शन लीजिए.'
ये भी पढ़ें- CM से राजवल्लभ यादव के दामाद की शिकायत, अधिकारियों से नीतीश बोले- क्या है ये सब
इससे पहले जनता दरबार में आंगनबाड़ी सेविका की बहाली (Appointment of Anganwadi Sevika) में अनियमितता का मुद्दा उठा. मुजफ्फरपुर से आयी बिमल कुमारी ने कहा कि 2013 में अप्लाई की थी. फिर 2014 में इस पोस्ट के लिए फिर अप्लाई करने को कहा गया. काफी पैसा खाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.
बिमल कुमारी की बात सुनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) के अधिकारियों को फोन लगाने को कहा. नीतीश कुमार ने फोन पर कहा, 'हैलो... मुजफ्फरपुर से महिला आयी हैं बिमल कुमारी, वो कह रही है कि आंगनबाड़ी सेविका की बहाली में अनियमितता की गयी है. उसको देखिए, क्या अनियमितता की जा रही है, क्या गड़बड़ किया जा रहा है, उसको देखकर जांच कर एक्शन जल्दी से लीजिए.'