पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर आयोजित ब्राह्मण दलित एकता महाभोज (Brahmin Dalit Ekta Mahabhoj In patna) को लेकर ब्राह्मण संगठनों ने दावा किया है कि इसका पूरी तरह से ब्राह्मणों ने बहिष्कार किया है. परशुराम सेवा संस्थान के अध्यक्ष आशुतोष झा ने कहा कि उनकी पार्टी के तीन ही ब्राह्मण नेता सिर्फ शामिल हुए हैं. उनके सहयोगी दलों के कोई ब्राह्मण नेता और मंत्री, विधायकों ने इस भोज में (Brahmin Sangthan targets Jitan Ram Manjhi) शिरकत नहीं की.
ये भी पढ़ें : मांझी आवास के बाहर ब्राह्मणों का हंगामा, घर बुलाकर बेइज्जती करने का लगाया आरोप
वहीं, भोज के आयोजन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कुछ भी बोलने से इनकार करते नजर आए. साथ ही उन्होंने मीडिया से यह भी कहा कि सब कुछ आप लोग ही करा रहे हैं. ब्राह्मण लोग बैठे हुए हैं. दलित भी साथ में हैं. सबको भोजन कराया है. वहीं, परशुराम सेवा संस्थान के अध्यक्ष आशुतोष झा का कहना है कि ब्राह्मण मांझी जी के आवास पर भोज में आये ही नहीं तो फिर मांझी जी किसे भोज खिलाने की बात कर रहे हैं वे सभी उनके पार्टी के हैं.
'मांझी जी के पार्टी में 50 से ज्यादा ब्राह्मण हैं. लेकिन सिर्फ तीन ब्राह्मण ही उस भोज में पहुंचे थे जो उनके पार्टी से जुड़े हुए हैं. बाकी जो उनके पार्टी से जुड़े हुए भी ब्राह्मण हैं. वह भी इस भोज में नहीं आए हैं. इससे ही अंदाजा लगा लीजिए कि किस तरह का भोज मांझी जी के आवास पर हुआ है. कितने ब्राह्मण वहां पहुंचे हैं. भोज तक सफल मानते जब उनके पार्टी से जुड़े सभी ब्राह्मण और एनडीए से जुड़े ब्राह्मण विधायक उनके भोज में शामिल होते लेकिन एनडीए से जुड़ा कोई भी विधायक भी उनके भोज में नजर नहीं आया.':- आशुतोष झा, परशुराम सेवा संस्थान के अध्यक्ष