पटना:बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक मामले में (67th BPSC Paper Leak) ईओयू ने कार्रवाई तेज कर दी है है. बीपीएससी सचिव जीउत सिंह ने आगे की कार्रवाई के बारे में बताया कि विभिन्न जिलों के डीएम को बीपीएससी ऑफिस में तलब किया गया है, सभी पहुंचे हुए हैं. उन्होंने बताया कि सी सेट का प्रश्न पत्र वायरल हुआ है, पुलिस को इसकी जांच सौंपी जा चुकी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद परीक्षा को लेकर बोर्ड की बैठक बुलाई जाएगी और परीक्षा की डेट निर्धारित की जाएगी.
ये भी पढ़ें-BPSC Paper Leak: बीपीएससी कार्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा, जांच के लिए विभिन्न जिलों से पहुंचे अधिकारी
''सिर्फ आरा के सेंटर वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय से उन्हें परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हुई है. पुलिस प्रशासन की टीम जांच कर रही है और जांच रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट से मीडिया को भी अवगत कराया जाएगा. जो प्रारंभिक परीक्षा हुई उसे रद्द कर दिया गया है. मामले को लेकर 20 जिलों के एडीएम आए थे. हम लोग साइबर सेल को पूरा सहयोग कर रहे हैं. जांच भी बहुत लम्बी नहीं चलेगी. परीक्षा की नई तारीख पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन सेंटर से ही पेपर लीक हुआ है, परीक्षा भी जल्द लेंगे.''- जीउत सिंह, सचिव, बीपीएससी
बता दें कि 67वीं बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर सोमवार को बीपीएससी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. एआरबी के जवानों के साथ साथ अतिरिक्त बलों को बीपीएससी कार्यालय परिसर और उसके आसपास तैनात किया गया है. इस पूरे मामले की जांच करने के लिए बीपीएससी ने सभी जिले के अधिकारियों को बीपीएससी कार्यालय बुलाया था. मामले को लेकर बीपीएससी के सचिव जीउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सी सेट का क्वेश्चन पेपर वायरल हुआ था. जिसकी जांच पुलिस को सौंपी जा चुकी है.