बिहार

bihar

ETV Bharat / city

BPSC 67 वीं प्रीलिम्स परीक्षा जारी, 6.02 लाख अभ्यर्थी हुए सम्मिलित

बीपीएससी 67 वीं की प्रीलिम्स की पुनर्परीक्षा (BPSC 67th Prelims Re Examination) जारी है. इस परीक्षा में 6.02 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं. जिसमें महिला अभ्यर्थियों की संख्या 1.82 लाख है. बीपीएससी परीक्षा को लेकर के पटना जिले में 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां 55837 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. पढ़ें पूरी खबर...

बीपीएससी 67 वीं की प्रीलिम्स की पुनर्परीक्षा
बीपीएससी 67 वीं की प्रीलिम्स की पुनर्परीक्षा

By

Published : Sep 30, 2022, 6:30 AM IST

Updated : Sep 30, 2022, 11:53 AM IST

पटना:बीपीएससी 67 वीं की प्रीलिम्स की पुनर्परीक्षा (BPSC 67th Prelims) शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. यह परीक्षा बीते 8 मई को भी आयोजित की गई थी, लेकिन क्वेश्चन पेपर लीक हो जाने की वजह से सभी सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई. आयोग एक बार फिर से प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित करा रहा है. परीक्षा में 6.02 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं. जिसमें महिला अभ्यर्थियों की संख्या 1.82 लाख है. परीक्षा प्रदेश के 38 जिलों में निर्धारित 1153 केंद्रों पर एक शिफ्ट में दोपहर 12:00 से 2:00 के बीच आयोजित की जाएगी. जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्नों का उत्तर परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट में भरना होगा.

ये भी पढ़ें-चाय बेचकर सहायक कमांडेंट और BPSC की तैयारी कर रहे हैं बिहार के ये युवक

बीपीएससी 67 वीं की प्रीलिम्स की पुनर्परीक्षा : बीपीएससी परीक्षा को लेकर के पटना जिले में 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां 55837 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. परीक्षा कदाचार मुक्त और स्वच्छ माहौल में आयोजित कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से 32 जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. 114 स्टैटिक दंडाधिकारियों सह प्रेक्षकों की भी तैनाती की गई है. 16 दंडाधिकारियों को जिला नियंत्रण कक्ष में रिजर्व रखा गया है. सभी 1153 परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था की गई है और जैमर का ट्रायल भी लिया गया है.

परीक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था :11:00 बजे तक परीक्षा हॉल में अभ्यर्थियों के प्रवेश के बाद सभी परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग 11:30 बजे तक कर ली जाएगी. क्वेश्चन पेपर लीक ना हो इसको लेकर स्टील बॉक्स में सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र भेजा जाएगा और यह सील बंद होगा. सेंटर सुपरिटेंडेंट के कमरे में क्वेश्चन पेपर से भरा स्टील बॉक्स खुलेगा. परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का गंभीरता पूर्वक पालन करना सभी अभ्यर्थियों और वीक्षकों के लिए अनिवार्य है. परीक्षा दिन के 12:00 से 2:00 के बीच आयोजित की जाएगी और परीक्षा हॉल के अंदर सभी परीक्षार्थियों का 11:00 बजे तक प्रवेश सुनिश्चित कर लिया जाना है. परीक्षा में किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना दंडनीय अपराध है.

परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान-

1.सुबह 10:00 बजे तक पहुंच जाए परीक्षा केंद्र, 10:00 से 11:00 के बीच परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को प्रवेश कराया जाएगा और 11:00 बजे के बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश प्रतिबंधित है.
2.परीक्षार्थी घर से निकलते समय अपने एडमिट कार्ड को जरूर चेक करें और साथ में पहचान के लिए आधार कार्ड रखें.
3. परीक्षार्थी फॉर्म भरते समय जो फोटो आयोग को दिए हैं और जो फोटो एडमिट कार्ड पर है, वह फोटो पासपोर्ट साइज में परीक्षार्थियों के पास में होना अनिवार्य है.
4.परीक्षार्थी ओएमआर शीट भरने के लिए गहरे काले अथवा नीले रंग का बॉल पेन अपने साथ रखें.
5. परीक्षार्थियों के पास मोबाइल घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक चीजें होंगी तो उनकी गिरफ्तारी भी होगी और अगले 3 परीक्षाओं से निष्कासित कर दिया जाएगा. ऐसे में परीक्षार्थी यह सुनिश्चित करें कि उनके पास किसी भी प्रकार का कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान ना हो.
6. परीक्षा में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य है. इसके लिए परीक्षार्थी अपने साथ मास्क जरूर ले जाएं और ट्रांसपेरेंट बोतल में छोटा सैनिटाइजर भी अपने साथ रखें.

Last Updated : Sep 30, 2022, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details