पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) 67 वीं की संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को प्रदेश के 1083 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. इस परीक्षा में 5 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए. इसमें राजधानी पटना में 83 परीक्षा केंद्रों पर 55,710 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. पटना के बांकीपुर गर्ल्स स्कूल (Bankipur Girls School Patna)में बने परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर आये अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रश्न पत्र आसान से मध्यम दर्जे का रहा. जिनकी तैयारी अच्छी थी, उनका एग्जाम अच्छा हुआ है.
ये भी पढ़ें: चाय बेचकर सहायक कमांडेंट और BPSC की तैयारी कर रहे हैं बिहार के ये युवक
प्रश्न पत्र से अभ्यर्थी संतुष्ट: अभ्यर्थी पवन कुमार ने बताया कि उनकी परीक्षा अच्छी गई है. परीक्षा में प्रश्न पत्र आसान से मध्यम दर्जे के थे. करंट अफेयर्स से भी अच्छे प्रश्न थे. 150 अंकों की परीक्षा में सभी विषयों से प्रश्न थे. मैथ और साइंस के प्रश्न भी आसान थे. सभी प्रश्न बनने लायक थे और जिनकी तैयारी अच्छी थी, उनकी परीक्षा अच्छी हुई है. परीक्षा देकर निकलने के बाद नीलम कुमारी ने बताया कि उनकी परीक्षा अच्छी गई है. करंट अफेयर्स में 2021 के साथ-साथ 2020 के भी प्रश्न थे. करंट अफेयर्स में 2022 के प्रश्न नहीं थे. गणित के भी प्रश्न बनने लायक थे. हिस्ट्री में मॉडर्न हिस्ट्री के प्रश्नों की संख्या अधिक रही. उनकी समझ से प्रश्न पत्र अधिक कठिन नहीं था.