पटना:बिहार लोक सेवा आयोग ने 66 वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित (BPSC 66th exam result 2022) कर दिया है. आयोग की ओर से मुख्य परीक्षा में 1828 अभ्यर्थियों को चयनित किया है. आयोग की ओर से जल्द ही साक्षात्कार से संबंधित सूचना वेबसाइट पर जारी की जाएगी. बिहार लोक सेवा आयोग 66 वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किया गया है. आयोग की वेबसाइट (https://www.bpsc.bih.nic.in/) खोलते ही होम पेज पर सबसे ऊपर रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा. जिसपर क्लिक कर आप नीचे दिए गए लिंक (https://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2022-04-13-01.pdf) का इस्तेमाल कर रिजल्ट देख सकते हैं.
पढ़ें-BPSC 67th PT Exam 2022: बीपीएससी अभ्यर्थी ध्यान दें, 7 मई की जगह अब 8 मई को होगी परीक्षा
जुलाई 2021 में हुई थी मुख्य परीक्षा :आयोग की ओर से 66वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा (BPSC 66th Mains Exam) 29 से 31 जुलाई 2021 के बीच पटना के कई केंद्रों पर आयोजित हुई थी. इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों में 689 अधिकारियों की नियुक्ति होनी है. 49, 450 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था : बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का नोटिफिकेशन 2020 में जारी किया गया था. इसके लिए 49 हजार 450 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. इसकी प्रारंभिक परीक्षा 35 शहरों में आयोजित हुई थी. इसमें सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल कराया गया था. इसके लिए जुलाई 2021 में परीक्षा आयोजित किया गया था.