पटना: बिहार में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination In Bihar) अभियान में फर्जीवाड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों अरवल में राहुल गांधी और अमित शाह के नाम पर कोरोना जांच कर दी गई थी. अब वैक्सीनेशन में नया मामला सामने आया है. वैक्सीनेशन का नंबर बढ़ाने के इस खेल में बिहार में स्वास्थ्य विभाग का सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया है. ताजा मामला नोएडा में रहने वाले बिहार के युवक अंकित का है.
यह भी पढ़ें- बिहार है तो मुमकिन है! तीन महीने पहले मर चुकी महिला को लगा कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज
22 साल के अंकित कुमार बेतिया पश्चिमी चंपारण के पतीलार के रहने वाले हैं. वे नोएडा में एक कंपनी में काम करते हैं. अंकित ने कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला डोज लिया और उस वक्त वे बिहार में थे. अब वे नोएडा चले गए हैं. 84 दिन बाद दूसरा डोज लगवाने के लिए गए तो उन्हें स्लॉट नहीं मिला. फिर अचानक 2 दिन बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आ गया कि उन्होंने वैक्सीन का दूसरा डोज कंप्लीट कर लिया है. जबकि उन्होंने कोई दूसरा डोज लिया ही नहीं है.
मैसेज मिलने के बाद जब अंकित ने सर्टिफिकेट डाउनलोड किया तो चौंक गए. क्योंकि सर्टिफिकेट के अनुसार उन्हें दूसरा डोज अररिया के पैक टोला में दिया गया है. अंकित इस घटना से काफी परेशान हैं. कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर की संभावना को देखते हुए वे दोनों डोज लेकर वैक्सीनेशन पूरा करना चाहते हैं. लेकिन दूसरा डोज उन्हें मिल नहीं पा रहा है.