पटना: धनतेरस और दीपावाली (Automobile Market IN Dhanteras) को लेकर बाजार में रौनक है. कोरोना संक्रमण के चलते दो साल बाद राजधानी पटनाका ऑटोमोबाइल बाजार भी इस बार दिवाली पर झूमने को तैयार है. धनतेरस पर वाहन उठाने के लिए एडवांस बुकिंग हो गई थी. आज कई गाड़ियों की डिलीवरी चल रही है. शोरूम पहुंचकर लोगों ने पहले ही टोकन मनी जमा कर दिया था. अब धनतेरस पर पसंदीदा कलर का वाहन लोग ले रहे हैं. ग्राहकों के रुझान को देखकर ऑटोमोबाइल से जुड़े कारोबारियों को अच्छे व्यापार की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें : दीपावली में चॉकलेट गिफ्ट करने का बढ़ रहा है ट्रेंड, जानिये क्यों...
ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी पटना के दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहनों के एजेंसियों का जायजा लिया तो पाया कि इस बार एजेंसी मालिकों की उम्मीद पहले की अपेक्षा ज्यादा है. इस साल गाड़ियां भी ज्यादा बिकने की उम्मीद है. लेकिन एजेंसी के द्वारा जितनी बुकिंग की गई है वह इस बार स्टॉक कम होने के कारण कस्टमर को धनतेरस के दिन उतनी गाड़ी नहीं दे पायेंगे. लेकिन इस फेस्टिव सीजन में पिछले साल की अपेक्षा धन की वर्षा ज्यादा होने के आसार हैं.
बाजार में इस बार इलेक्ट्रिक स्कूटी की डिमांड भी काफी बढ़ी हुई है. इस धनतेरस ऑटोमोबाइल कारोबार में सबसे ज्यादा बूम इलेक्ट्रिक स्कूटी में आया है. ग्राहकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. इन दिनों जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है इसलिए कस्टमर का रुझान इलेक्ट्रिक स्कूटी और सीएनजी कार की डिमांड काफी बढ़ी हुई है.
हीरो इलेक्ट्रिक शोरूम के मालिक सुशांत शेखर ने बताया कि हाल के दिनों में जिस तरह से पेट्रोल के दामों में इजाफा हुआ है. जिससे सरकार भी लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है. जिस कारण धनतेरस जितनी इलेक्ट्रिक स्कूटी की काफी बुकिंग हुई है. हांलाकि फिलहाल स्टॉक में इलेक्ट्रिक स्कूटी उतनी नहीं है जिस कारण से यह धनतेरस कुछ कस्टमर को नहीं मिल पाएगा. उनको दीपावली के बाद तक डिलीवर दिया जाएगा.