पटना: राजधानी पटना के प्रेमचंद रंगशाला में नारी सशक्तिकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. नारी सशक्तिकरण सम्मान से 11 महिलाओं को मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान (Bollywood Actress Zeenat Aman On Patna Visit) ने अपने हाथों से सम्मानित किया. जीनत ने कहा कि पटना आकर बहुत ही अच्छा लग रहा है. इस बार पटना घूम कर देखूंगी. इस दौरान आयोजकों की ओर से नारी सशक्तीकरण की दिशा में काम की सराहना करते हुए कहा कि यह काफी बेतहरीन प्रयास है.
पढ़ें- 'पानीपतः' अर्जुन कपूर ने जीनत अमान का 'सकीना बेगम' लुक किया रिलीज
विश्वास के साथ आगे बढ़ना जरुरीःवहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान ने कहा कि आज के जमाने में महिलाएं हर फिल्ड में आगे बढ़ रही हैं. बस महिलाओं को अपने कामों पर विश्वास होना चाहिए. महिलाओं में हौसला होना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए. अगर हर औरत कॉन्फिडेंस के साथ आगे बढ़े तो हर मुश्किलों का सामना करके वह आगे बढ़ सकती हैं. खास करके महिलाओं के उत्थान के लिए जो लोग आगे आये हैं, वे बधाई के पात्र हैं.
नृत्यांगना का 11वां वर्षगांठः उन्होंने नृत्यांगना और कस्तूरी ट्रस्ट को शुभकामना देते हुए कहा कि सशक्त नारी के बिना शशक्त समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. उन्होंने सम्मानित की गई महिलाओं को कहा कि निश्चित ही और नारियों के लिए प्रेरणा के स्रोत बनेगी. वहीं कार्यक्रम की आयोजिका मौसम शर्मा ने कहा कि नृत्यांगना का 11वां वर्षगांठ मना रहे हैं. हर साल इस मौके पर मेरी ओर से नारी सशक्तिकरण सम्मान कराया जाता है. उन्होंने कहा कि मेरी संस्था और मेरे द्वारा महिलाओं और बच्चियों को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट करके आगे बढ़ाना.