बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बोचहां विधानसभा उपचुनावः राजद नेता रमई राम ने बेटी के साथ ली VIP की सदस्यता, पार्टी ने बेटी डॉ गीता को बनाया उम्मीदवार - Etv bharat

राजद नेता रमई राम की बेटी डॉ गीता कुमारी के साथ वीआईपी का दामन थाम लिया. इसके साथ ही वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने रमई राम की बेटी डॉ गीता कुमारी (Ramai Ram Daughter Dr Geeta Kumar) को बोचहां सीट पर उपचुनाव में वीआईपी पार्टी से टिकट थमा दिया. पढ़ें पूरी खबर.

बोचहां विधानसभा उपचुनाव
बोचहां विधानसभा उपचुनाव

By

Published : Mar 21, 2022, 10:54 PM IST

पटनाःबोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election) होने जा रहा है. उपचुनाव को लेकर राज्य में राजनीति तेज हो गयी है. एक ओर वीआईपी पार्टी के अमर पासवान ने राजद का दामन थामा तो दूसरी ओर राजद नेता रमई राम बेटी डॉ गीता कुमारी के साथ वीआईपी पार्टी का दामन थाम लिया. इसके साथ ही वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने रमई राम बेटी डॉ गीता को बोचहा सीट से उपचुनाव में टिकट भी दे दिया.

ये भी पढ़ें- बोचहां उपचुनाव में रमई राम की बेटी दावेदार, चर्चा में शिवचंद्र राम समेत कई और नाम

बोले मुकेश सहनी- बोचहां वीआईपी की सीट है और जीत भी पार्टी के उम्मीदवार की ही होगीःरमई राम और उनकी बेटी डॉ गीता कुमारी पार्टी की सदस्यता दिलाने के दौरान वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा बोचहां उपचुनाव में डॉ गीता कुमारी हमारे पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने आगे कहा कि हमने पहले कहा था कि हम वहां पर उम्मीदवार खड़ा करेंगे और आज रमई राम हमारी पार्टी में आए हैं. उनकी पुत्री डॉ गीता कुमारी बोचहा से हमारे पार्टी की उम्मीदवार होंगी. हमें उम्मीद है कि जनता का इन्हें पूरा साथ मिलेगा.


बोचहां में दोस्ताना संघर्ष होगाः मुकेश सहनी से जब सवाल किया गया कि राजद से डॉ गीता कुमारी आई हैं और इन्हें आपने अपना उम्मीदवार बनाया है. इसको लेकर एनडीए में मतभेद होगा? इस सवाल के जबाव में मुकेश साहनी ने कहा कि हम एनडीए में ही नहीं, यहां हम सरकार में भी हैं और चुनाव भी लड़ेंगे. इससे कहीं भी कोई मतभेद नहीं होगा. बोचहां में दोस्ताना संघर्ष होगा. साथ ही उन्होंने दावा किया कि इससे पहले भी यह सीट वीआईपी पार्टी के पास ही था. इस बार भी वीआईपी पार्टी के ही उम्मीदवार की वहां से जीत होगी.

तेजस्वी पर बोले रमई राम, दलितों का अपमान करने वाले मुख्यमंत्री नहीं बन सकतेःमुकेश साहनी ने आगे कहा कि बोचहां में एक दोस्ताना संघर्ष होगा. पार्टी की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीआईपी नेता रमई राम तेजस्वी यादव पर खूब गरजे. इस दौरान रमई राम ने कहा कि तेजस्वी यादव ने हमें बहुत देर इंतजार करवाया और गेट के अंदर भी नहीं जाने दिया. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोग मुख्यमंत्री नहीं बन सकते जो दलितों का अपमान करते हैं.


ये भी पढ़ें-मुकेश सहनी पर BJP नेता का बड़ा हमला, कहा- 'धोबी के कुत्ते जैसा होगा VIP अध्यक्ष का हाल, ना घर के.. ना घाट के..'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details