पटना: पुनपुन एवं दरघा नदी (Punpun and Dargha River) में आये बाढ़ (Flood In Bihar) के पानी से पुनपुन प्रखंड (Punpun Block) के तकरीबन 50 से अधिक गांव पूरी तरह से प्रभावित (Flood Effected Village) हो चुके हैं. मुख्य सड़क (Main Road) से सभी गांव का संपर्क टूट चुका है. आवागमन पूरी तरह बाधित है. सभी ग्रामीणों का अब आने-जाने का एक मात्र नाव (Boat) ही सहारा है.
ये भी पढ़ें-Bihar Flood: 'भूख से बिलख रहे हैं बच्चे, सरकार भोजन के बदले दे रही है आश्वासन'
पुनपुन एवं दरधा नदी में आयी बाढ़ से पुनपुन प्रखंड के तकरीबन 50 गांव पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं. हजारों एकड़ में लगी हुई फसल बर्बाद हो गई है. वहीं सबसे बड़ी आफत यह है कि 50 से अधिक गांव का आवागमन बाधित हो चुका है. उन सबों के लिए आने-जाने का एकमात्र नाव ही एक सहारा बचा है.
ग्रामीणों को मुख्य शहर में आने के लिए नाव ही एक सहारा है. लोग दाने-दाने को मोहताज हो रहे हैं. दर्जनों गांव के सैकड़ों कच्चे मकान टूट कर गिर चुके हैं. किसी तरह से पॉलिथीन टांग कर लोग रहने को विवश हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार में गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना पर मंडराया बाढ़ का खतरा
पुनपुन प्रखंड के लखना पूर्वी, लखनपार, सपहुआ, मुस्तफापुर, बेलदारीचक, मुसनापर सहित दर्जनों पंचायत के सैकड़ों गांव बाढ़ में पूरी तरह से प्रभावित हो चुके हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को त्राहिमाम संदेश भेजा है. वहीं स्थानीय विधायक गोपाल रविदास ने भी पत्र लिखकर सभी जगह पर सामुदायिक किचन एवं नाव की व्यवस्था कराने की मांग की है.
पुनपुन प्रखंड में आए बाढ़ के पानी से कई गांव के लिए एकमात्र नाव सहारा हो चुका है. नाव के सहारे लोगों की जिंदगी काट रही है. पुनपुन प्रखंड में सबसे ज्यादा फजलचक, फहीमचक, मुस्तफापुर, उड़ान टोला, सपहुआ गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. सरकार से सरकारी नाव एवं समुदायिक किचन की मांग कर रहे हैं.