बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना नगर निगम की बोर्ड की बैठक, 11 एजेंडों पर लगी मुहर - मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना

बोर्ड ने 11 एजेंडों पर मुहर लगाया, जिसमें मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल, पक्की-गली-नाली योजना के साथ जल-जीवन-हरियाली योजना पर भी स्वीकृति दी गई.

patna
patna

By

Published : Jan 28, 2020, 7:57 PM IST

पटना: शहर के मूलभूत संरचनाओं को लेकर नगर निगम की 19वीं सर्वसाधारण बोर्ड की बैठक आहूत की गई. इसकी अध्यक्षता पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने की. इस बैठक में नगर निगम के नगर आयुक्त के साथ निगम के अधिकारी और जिले के सभी 75 वार्ड पार्षद इस बैठक में भाग लिया.

11 एजेंडों पर लगी मुहर
बैठक में पटना शहर के विकास और मूलभूत संरचनाओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया. लेकिन, यह बैठक काफी हंगामेदार रहा. कई बिंदुओं पर वार्ड पार्षद और सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों के बीच नोकझोंक भी हुई. इस बीच बोर्ड ने 11 एजेंडों पर मुहर लगाया, जिसमें मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल, पक्की-गली-नाली योजना के साथ जल-जीवन-हरियाली योजना पर भी स्वीकृति दी गई.

पेश है रिपोर्ट

ये थे एजेंडे-

  • बिहार सन चारमीनार एवं संबंधित संरचना नियमावली 2012 में संशोधन के संबंध में
  • बुडको द्वारा पटना नगर निगम क्षेत्र में संचालित विद्युत शवदाह गृह का रखरखाव एवं संचालन निगम को हस्तांतरण करने के संबंध में
  • सभी अंचलों में आरटीपीसी काउंटर खोलने के संबंध में
  • यूएसएसआर स्ट्रीट लाइट के सफल संचालन हेतु एजेंसियों के चयन के लिए
  • जल आपूर्ति शाखा के अंतर्गत जिला आपूर्ति स्टेशन पर मोटर पंप एवं अन्य उपकरणों की मरम्मत हेतु एजेंसी के चयन
  • पटना नगर निगम स्थित सभी अंचलों में वाहनों की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए वर्कशॉप संचालन हेतु एजेंसी का चयन
  • कचरा संग्रहण के अंतर्गत सूखा एवं गीला कचरा के पृथक़्क़ीकरण की समीक्षा
  • जल जीवन हरियाली पर समीक्षा
  • सफाई कार्यो में नियुक्ति गुड एयर एवं एवरेस्ट एजेंसी को कार्यमुक्त के संबंध में
  • साफ सफाई की समीक्षा

यह भी पढ़ें-प्रशांत किशोर पर बोले बीजेपी नेता- गलत बात पर नीतीश किसी को छोड़ते नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details