बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार IPS विनय तिवारी को नियमों के तहत क्वारंटीन किया गया : बीएमसी - BMC

बीएमसी ने अपनी सफाई में कहा है कि उन्होंने कोरोना गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए ये कदम उठाया. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि बिहार पुलिस की जो टीम पहले आई, उसे क्वारंटीन क्यों नहीं किया गया?

Bihar IPS Vinay Tiwari
Bihar IPS Vinay Tiwari

By

Published : Aug 3, 2020, 1:51 PM IST

पटना/मुम्बई: सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या से जुड़े मामले की जांच के लिए रविवार को मुम्बई पहुंचे बिहार के पुलिस अधिकारी विनय तिवारी को जबरन क्वारंटाइन किए जाने की खबरों के बाद बीएमसी ने सफाई दी है. बीएमसी ने कहा है कि कुमार को 'कोविड-19 महामारी से जुड़े मौजूदा नियमों के तहत क्वारंटीन' किया गया है. रविवार को मुम्बई पहुंचे पटना सेंट्रल के एसपी तिवारी को गोरेगांव पुलिस स्टेशन गेस्ट हाउस में रखा गया है.

रविवार शाम तिवारी से संपर्क-बीएमसी
बीएमसी ने कहा है कि साउथ वेस्ट एडमिनिस्ट्रेशन को जानकारी मिली थी कि विनय बिहार से यहां आ रहे हैं और वह गोरेगांव ईस्ट स्थित एसआरपीएफ ग्रुप गेस्ट हाउस में निवास करने वाले हैं. बीएमसी टीम ने रविवार शाम को तिवारी से सम्पर्क किया.

देखें वीडियो

बीएमसी ने दी सफाई
बीएमसी के मुताबिक, घरेलू ट्रेवल यात्री होने के नाते तिवारी को राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक होम क्वारंटीन के लिए कहा गया. इसी सम्बंध में हमारे अधिकारी उनसे मिले और रविवार रात को उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया. बीएमसी टीम ने तिवारी को घरेलू ट्रेवल पेसेंजर्स के लिए बनाए गए नियमों के बारे में विस्तार से बताया. यह नियम 25 मई को लागू हुआ था और इसका नम्बर डीएमयू/2020/सीआर डॉट 92/डीआईएसएम-1 है.

इसे भी पढ़ें-सुशांत मामले पर बोले मंत्री जय कुमार सिंह- महाराष्ट्र सरकार नहीं होने देना चाहती निष्पक्ष जांच

15 अगस्त तक के लिए क्वारंटीन
बीएमसी ने कहा कि तिवारी को 15 अगस्त तक के लिए क्वारंटाइन किया गया और साथ ही साथ उन्हें अपने होम क्वारंटीन अवधि को कम करने के लिए आवेदन भी करने के लिए कहा गया है. यह नियम हर एक घरेलू यात्री पर लागू होता है.

BMC ने IPS को जबरन किया क्वारंटीन
रविवार रात को बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर बिहार अपने आफिशियल ट्वीटर हैंडल से विनय तिवारी को जबरदस्ती क्वारंटीन करने का जिक्र किया था. पांडेय ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी आज ही पटना से अपनी पुलिस टीम को लीड करने के लिए आधिकारिक ड्यूटी पर मुम्बई पहुंचे लेकिन रात करीब 11 बजे बीएमसी अधिकारियों ने उन्हें जबरन क्वारंटीन कर दिया. इससे पहले उन्हें आईपीएस मेस में जगह नहीं दी गई जबकि उन्होंने कहा था कि वह गोरेगांव के एक गेस्टहाउस में ठहरे हुए हैं.'

इसे भी पढ़ें-मुंबई पुलिस के रवैये पर DGP ने जताई हैरानी, बोले- देख रहा है पूरा देश

रविवार दोपहर मुम्बई पहुंचे सिटी एसपी
विनय तिवारी रविवार दोपहर मुम्बई पहुंचे थे. हवाई अड्डे पर उनके चार साथियों ने उनकी अगवानी की थी. हवाई अड्डे पर ही तिवारी ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच सही दिशा में आगे जा रही है.

क्वारंटीन किए गए विनय तिवारी

15 अगस्त तक क्वारंटीन रहेंगे
इसके बाद वह अपने चार साथियों के साथ गोरेगांव के एक गेस्टहाउस में गए जहां उनकी साथियों के साथ लम्बी बातचीत हुई. सोमवार को उन्हें बांद्रा जोन-9 के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से मिलना था. त्रिमुखे ही सुशांत की संदिग्ध मौत के बाद उनसे जुड़ा मामला देख रहे हैं. अब तिवारी 15 अगस्त तक क्वारंटीन रहेंगे. बीएमसी ने हालांकि यह नहीं बताया है कि तिवारी को कहां रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details