पटना: राजधानी पटना के दानापुर में सीएम नीतीश कुमार के 71वें बर्थडे पर ब्लेसिंग प्राइज मनी कंपटीशन मैराथन का आयोजन (Blessing Prize Money Competition Organized on CM Birthday) किया गया. ये कंपटीशन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 71वें बर्थडे पर आयोजित किया गया. दानापुर के आरपीएस मोड़ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बर्थडे ब्लेसिंग प्राइज मनी कंपटीशन मैराथन का शुभारंभ पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया. इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में लड़के-लड़कियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता को जीतने वालों को नकद राशि का पुरस्कार दिया गया.
ये भी पढ़ें-Nitish Kumar Birthday: CM के जन्मदिन पर उनके गांव पहुंचा ETV BHARAT, लोगों ने नीतीश से कही ये बात..
कंपटीशन में भारी संख्या में युवा और महिलाएं शामिल होकर मैराथन में हिस्सा लिया. आरपीएस मोड़ से शुरू होकर के यह आर ब्लॉक के पास समाप्त हुआ और वहीं पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर रणवीर नंदन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 71वें जन्म दिवस के मौके पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्मदिन (CM Nitish Kumar 71st birthday) है. वे 71 साल के हो गए हैं. सीएम के बर्थडे पर हर तरफ से बधाइयां आ रही हैं.