पटना: साल के पहले सप्ताह में भारतीय जनता पार्टी ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. पहली बार बीजेपी के सातों मोर्चे की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक (BJP Working Committee Meeting in Patna) बुलाई गई. इस बैठक में भविष्य की रूपरेखा तय की गई. प्रदेश नेतृत्व में कार्यकर्ताओं को आगामी 6 महीने के लिए होमवर्क भी दिए. बिहार भाजपा की ओर से भविष्य की रूपरेखा तय करने के लिए यह आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें- संजय जायसवाल बोले- 'यूपी से बिहार का बेटी रोटी का नाता, चुनाव में जुटेंगे BJP कार्यकर्ता'
बिहार भाजपा भविष्य की रूपरेखा तय करने के लिए सातों मोर्चा के संयुक्त कार्यसमिति का आयोजन किया गया. बैठक में बिहार भर से तमाम मोर्चे के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया. लगभग 1500 की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैठक में हिस्सा लिया. यह पहला मौका है, जब सभी सातों मोर्चे की संयुक्त कार्य समिति बुलाई गई. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने तमाम जिला स्तर के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया. बैठक में राष्ट्रीय मुख्य संगठक वी सतीश के अलावा संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल मौजूद रहे.