बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कटिहार में BJP की कार्यसमिति की बैठक, सीएए-एनआरसी और जनसंख्या नियंत्रण पर मंथन - etv bharat news

कटिहार में बीजेपी की कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक (BJP meeting in Katihar) हो रही है. इसमें बीजेपी के दिग्गज नेता सीएए, एनआरसी और जनसंख्या नियंत्रण पर मंथन करेंगे. कार्यक्रम का मुख्य आयोजन जगबंधु अधिकारी सभागार टाउन हॉल में किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

BJP Working Committee meeting in Katihar
BJP Working Committee meeting in Katihar

By

Published : May 31, 2022, 7:54 PM IST

Updated : May 31, 2022, 8:00 PM IST

पटना: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कटिहार (BJP Working Committee meeting in Katihar) में हो रही है. दो दिनों तक होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में 4 सौ से अधिक भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शिरकत कर रहे हैं. कार्यक्रम का मुख्य आयोजन जगबंधु अधिकारी सभागार टाउन हॉल में किया गया है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विमर्श होना है. बैठक के पहले दिन एनआरसी को लेकर संकेत दिए गए.

ये भी पढ़ें:BJP राज्यसभा प्रत्याशी शंभू शरण पटेल और सतीश चंद्र दुबे ने किया नामांकन, 5 सीटों पर निर्विरोध चुनाव के आसार

एनआरसी पार्टी की प्राथमिकता: राजधानी पटना के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार (Atal Bihari Vajpayee Auditorium in Patna) से भी सैकड़ों की तादाद में पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार्यसमिति की बैठक में वर्चुअली जुड़े. वरीय नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त किया है. आपको बता दें कि भाजपा सीएए, एनआरसी और जनसंख्या नियंत्रण को लेकर गंभीर है. सीमांचल में बांग्लादेशी घुसपैठ का भी मामला उठाया जाता रहा है. इसलिए सीमांचल में हो रही इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. संभव है कि एनआरसी को लेकर इस बैठक में प्रस्ताव भी पारित किए जाएं.

वर्चुअल माध्यम से जुड़े कार्यकर्ता: भाजपा प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा कि तमाम नेता और कार्यकर्ता कटिहार में कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. एनआरसी सहित कई मुद्दों पर मंथन चल रहा है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (State President Sanjay Jaiswal) ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन भी किया है. भाजपा कार्यसमिति के सदस्य हरिनारायण सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी में कार्यकर्ताओं की फौज लंबी चौड़ी है. इसलिए कई कार्यकर्ताओं को वर्चुअल माध्यम से जुड़ने को कहा गया था. 1 जून से 14 जून तक हम केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर जन-जन तक जाएंगे और उसके बारे में बतायेंगे.

कार्यकर्ताओं में उत्साह:एक जून को सुबह साढ़े नौ बजे से बैठक की शुरुआत होगी. सबसे पहले शोक प्रस्ताव, राजनीतिक प्रस्ताव और उसके बाद धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जायेगा. बाढ़ एवं आपदा पर भी चर्चा होगी. संजय जायसवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के दो सौ से अधिक कार्यकर्ता और पदाधिकारी लगे हुए हैं. कार्यक्रम को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में उत्साह है.

ये भी पढ़ें: BJP के दिग्गज नेताओं का सीमांचल में जमावाड़ा, कटिहार में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक जारी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 31, 2022, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details