पटना (पालीगंज): बिहार विधानसभा की चुनाव की तैयारी में सभी दल के नेता और कार्यकर्ता जुट गए हैं. पटना के पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में डिजिटल रैली को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दुल्हिन बाजार में एक बैठक की. इस बैठक में पालीगंज में होने वाली डिजिटल रैली की तैयारी को लेकर चर्चा की गई.
पटना: डिजिटल रैली को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर हुई बातचीत - बीजेपी के डिजिटल रैली
पालीगंज विधानसभा में डिजिटल रैली को लेकर बीजेपी तैयारी में जुट गई है. इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने एक बैठक की.
बीजेपी
पटना ग्रामीण के बीजेपी उपाध्यक्ष राज कुमार ने पालीगंज में होने वाले डिजिटल रैली की समीक्षा की. इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए कार्य और उपलब्धियों को जनजन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील किया. वहीं, अतिपिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष रवि कुमार ने भी बैठक को सम्बोधित करते हुए डिजिटल रैली की तैयारी पर चर्चा की.