बिहार

bihar

ETV Bharat / city

BJP सभी जिलों में CM का जलाएगी पुतला: सम्राट चौधरी बोले- नीतीश कुमार के कारण नगर निकाय चुनाव हुआ रद्द

बीजेपी नेता सम्राट चौधरी (Bjp Leader Samrat Chaudhary) ने कहा कि नगर निकाय चुनाव नीतीश कुमार के कारण रद्द हुआ है. अतिपिछड़ा के आरक्षण को लेकर जो हालात बनी है. उसके लिए कल बीजेपी सभी जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री का पुतला दहन करेगी. पढ़ें पूरी खबर..

नीतीश कुमार के खिलाफ बीजेपी करेगी प्रदर्शन
नीतीश कुमार के खिलाफ बीजेपी करेगी प्रदर्शन

By

Published : Oct 5, 2022, 3:01 PM IST

पटनाः पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने तत्काल नगर निकाय के चुनाव को स्थगित कर दिया है. इस मुद्दे पर राज्य में सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. इसी बीच विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरीने कहा है कि नगर निकाय का चुनाव जो स्थगित हुआ है, इसका दोषी अगर कोई है तो नीतीश कुमार हैं. इसको लेकर बीजेपी हर जिले में विरोध करेगी (BJP will protest against Nitish Kumar ) और मुख्यमंत्री का पुतला दहन करेगी.

ये भी पढ़ेंः आदिपुरुष फिल्म पर विवाद: सम्राट चौधरी बोले- टुकड़े-टुकड़े गैंग कर रहा यह काम

चुनाव रद्द होना दुर्भाग्यपूर्णः उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ा समाज के साथ नीतीश कुमार इस तरह का चुनाव करवाके अन्याय करना चाहते थे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विपरीत उन्होंने कमेटी का गठन तक नहीं किया. इस तरह का माहौल आज नगर निकाय के चुनाव को स्थगित होने के कारण बना है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कल पूरे जिला मुख्यालय पर नीतीश कुमार का पुतला दहन करेगी और जनता को बताएगी कि पिछड़ा और अतिपिछड़ा समाज का अगर कोई दुश्मन है, तो वो नीतीश कुमार हैं.

नीतीश कुमार ने सुप्रीम कोर्ट की अवहेलना कीः सम्राट चौधरी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में आरक्षण के नियम का पालन नहीं किया गया है. इसको लेकर कोर्ट ने जो फैसला सुनाया है वो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही कह दिया था की एक कमेटी का गठन करना है. लेकिन नीतीश कुमार जिद में वो नहीं किए और कोर्ट के आदेश की अवहेलना की है. हम समझते है कि इनपर कोर्ट के अवहेलना करने का केस भी दर्ज होना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की मंशा ही नहीं है कि पिछड़ा और अतिपिछड़ा समाज के लोग आगे बढ़ पाए. यही कारण है कि इस तरह का काम किया गया.

अतिपिछड़ों का नामांकन में लाखों रुपया बर्बादः सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार नहीं चाहते हैं कि अतिपिछड़ा आगे आ पाए. अतिपिछड़ा से जिस उम्मीदवार ने नामांकन किया. उसका लाखों रुपया बरबाद हुआ. इसके जिम्मेवार नीतीश कुमार हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी नीतीश के इस फैसले के खिलाफ पूरे राज्य में पुतलादाहन करेगी और जनता को बताएगी कि किस तरह नीतीश अतिपिछड़ा समाज को हासिए पर लाना चाहते हैं.

"कल हाईकोर्ट के आदेश से नगर निकाय चुनाव रद्द कर दिया गया है. इससे यह स्पष्ट हो गया है कि नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ों के साथ अन्याय करना चाहती थी. बीजेपी इसको लेकर कल हर जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री का पुतला दहन करेगी"- सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद

ABOUT THE AUTHOR

...view details