नई दिल्ली/पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री और वरिष्ठ BJP नेता तारकिशोर प्रसाद (Bihar Deputy CM Tarkishore Prasad) ने कहा है कि बिहार विधान परिषद चुनाव में जिसके पास जितनी सिटिंग सीटें हैं, वह उतनी सीटों पर लड़ेगा. बीजेपी के पास 13 सीटें है. हम लोग 13 सीटों पर लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जदयू 11 सीटों पर लड़ेगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार NDA में विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर सीट बंटवारे पर कोई टकराव नहीं है.
ये भी पढ़ें-बिहार की इस विधायक ने कर दी बड़ी मांग, कहा- 'नीतीश पर दर्ज हो हत्या का मामला'
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मजबूती के साथ बिहार विधान परिषद का चुनाव NDA एकजुट होकर लड़ेगा. डिप्टी CM के साथ बिहार BJP अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. बिहार विधान परिषद चुनाव एवं बिहार एनडीए में बीजेपी की जदयू और VIP से जारी टकराव पर भी चर्चा की गई. बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए 13 सीटों की सूची भी अमित शाह को सौंपी गई है, जिस पर BJP लड़ेगी.
बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होना है. जदयू चाहती है कि बराबर-बराबर मतलब 12-12 सीटों पर BJP और जदयू लड़े. लेकिन BJP इसके लिए तैयार नहीं है. BJP 13 सीटों पर लड़ना चाहती है. इस बात का ऐलान डिप्टी CM ने अमित शाह से मिलने के बाद कर दिया है. वहीं, बिहार एनडीए में विधान परिषद चुनाव के लिये विकासशील इंसान पार्टी और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा भी सीटें BJP से मांग रही है. लेकिन BJP फिलहाल देने के मूड में नहीं है.