बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में यूपी जीत का जश्न, एक साथ मनाई गई होली और दिवाली - bihar news

पटना में बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत का जश्न (BJP Victory in UP Celebrated in Bihar state Bjp office) मनाया गया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी और कहा कि यूपी चुनाव में बिहार बीजेपी नेताओं को जो जिम्मेदारी दी गई, उन्होंने वो बखूबी निभाई.

बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में यूपी जीत का जश्न
बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में यूपी जीत का जश्न

By

Published : Mar 10, 2022, 6:53 PM IST

पटना: यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत (BJP Win in UP Assembly Elections) के बाद बिहार बीजेपी में खुशी की लहर है. अभी तक के रुझान में बीजेपी सपा को जबरदस्त पटकनी देती नजर आ रही है. 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को भारी बढ़त मिलती नजर आ रही है और इसकी खुशी बिहार की राजधानी पटना के बीजेपी कार्यालय में भी देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें-UP Election Result: उत्तर प्रदेश में जीत से BJP विधायकों में जश्न, विधानसभा परिसर में जमकर खेली होली

बीजेपी कार्यालय में यूपी जीत का जश्न: बीजेपी कार्यालय में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता यूपी विधानसभा में जीत की खुशी मना रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सभी को यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत की बधाई दी. बीजेपी कार्यालय में नेताओं ने होली और दिवाली एक साथ मनाकर यूपी में जीत का जश्न मनाया. बीजेपी कार्यकर्ता एक-दूसरे के चेहरे पर अबीर-गुलाल लगाकर, पटाखे फोड़ कर जीत का जश्न मनाया.

'2022 में योगी और 2027 में भी योगी': बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने 2022 में योगी और 2027 में भी योगी जैसे गीत गाकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाती नजर आईं. 'यूपी विधानसभा चुनाव में जो जिम्मेदारी बिहार बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मिली थी. वो जिम्मेदारी बिहार बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बखूबी निभाई. आज यूपी चुनाव के नतीजे देखकर बिहार बीजेपी नेताओं के साथ-साथ बिहार बीजेपी के हर कार्यकर्ताओं का सीना गर्व से 56 इंच चौड़ा हो गया है.'- संजय जायसवाल, बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

यूपी में बीजेपी की फिर सरकार: बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने यूपी विधानसभा में बीजेपी की जीत की शुभकामनाएं सभी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पार्टी के सभी वरीय नेताओं को दी. उन्होंने ये भी कहा कि 2022 में योगी जी और 2027 में भी योगी जी यूपी में आएंगे. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश का जनादेश लगभग आ गया है. रुझान में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है.

'बीजेपी विधायकों ने जमकर जश्न मनाया': उत्तर प्रदेश ने एक बार फिर मोदी और योगी की डबल इंजन की सरकार बनाने का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश की जीत पर बीजेपी नेता फूले नहीं समा (Bihar BJP MLA excited by victory in Uttar Pradesh) रहे हैं. बिहार विधानसभा परिसर में भी बीजेपी विधायकों ने जमकर जश्न मनाया.

ये भी पढ़ें-'गरीब कल्याण योजना के कारण UP के लोग BJP की सरकार से बेहद खुश'

ये भी पढ़ें-यूपी चुनाव: रुझानों से बिहार में जश्न की तैयारी, एकसाथ मनेगी होली और दिवाली

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details