बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कन्हैया कुमार के शामिल होते ही 'टुकड़े-टुकड़े' हुई कांग्रेस: BJP - Communist Party of India

कन्हैया कुमार के कांग्रेस (Congress) में शामिल होने और नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे को लेकर बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ''कन्हैया के पार्टी में शामिल होते ही कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े हो गई है. बिहार में महागठबंधन में भी इसी तरह महाटूट होगी.''

पटना
पटना

By

Published : Sep 28, 2021, 5:52 PM IST

पटना: बिहार के वामपंथी नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए हैं. इसके साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कांग्रेस के अध्यक्ष पर से इस्तीफा दे दिया है. इसे लेकर बिहार में सियासत (Politics in Bihar) भी शुरू हो गई है. बीजेपी ने इसे लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के कांग्रेस में शामिल होते ही कांग्रेस में टुकड़े-टुकड़े होना शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें-वामपंथी कन्हैया हो गए कांग्रेसी, वेणु गोपाल की मौजूदगी में थामा 'हाथ'

उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू ने जिस तरह इस्तीफा दिया है और पूरे मामले पर जिस तरह से मनीष तिवारी ने जो बयान दिया है उससे स्पष्ट है कि कांग्रेस में और बड़ी टूट होगी, क्योंकि कांग्रेस के नेताओं को वामपंथी विचारधारा का कन्हैया पसंद नहीं है.

बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा तंज

''बिहार में भी इसका असर होगा और महागठबंधन बिखर जाएगा. वाम दल हो या राजद के लोग कभी भी कन्हैया को इस रूप में स्वीकार नहीं कर सकते हैं. तेजस्वी यादव खुद नहीं चाहते हैं कि उनके सामने किसी का कद बढ़े और जो काम कांग्रेस ने कन्हैया को अपनी पार्टी में लाकर किया है, उससे बिहार में बने महागठबंधन में बड़ी उथल पुथल होगी और महागठबंधन में टूट होना तय है.''-रामसागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

ये भी पढ़ें-नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा, सोनिया को लिखा पत्र

बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा कि कुल मिलाकर देखें तो टुकड़े-टुकड़े गैंग के कन्हैया कुमार सिर्फ केंद्र में ही नहीं, बल्कि बिहार के भी महागठबंधन को टुकड़े-टुकड़े कर देंगे और यहां भी कुछ नहीं बचेगा.

बता दें कि सीपीआई (Communist Party of India) नेता और जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार कांग्रेस के हो गए हैं. नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय (AICC Headquarter) में कन्हैया को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में सिद्धू ने कहा कि वो पार्टी की सेवा करना जारी रखेंगे. सिद्धू ने इसी साल जुलाई में पार्टी का प्रदेश इकाई के अध्यक्ष का पद संभाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details