पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भ्रष्टाचार को लेकर आरजेडी पर प्रहार (Sanjay Jaiswal attacks RJD over corruption) किया. 5 जून को आरजेडी द्वारा आयोजित कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि राजधानी की सड़कों पर जयप्रकाश नारायण की फोटो के साथ आरजेडी के नेता का फोटो भी लगाया गया है जो भ्रष्टाचार के आरोप में कई बार जेल जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी जिस तरह से जयप्रकाश नारायण के नाम का उपयोग कर रही है, वह गलत है. इस तरह का पोस्टर लगाने से जयप्रकाश नारायण जहां भी होंगे, उनकी आत्मा को दु:ख पहुंचेगा. जयप्रकाश नारायण का साथ देने वाले जो लोग हैं, निश्चित तौर पर उन्हें भी इस पोस्टर को देखने के बाद काफी कष्ट हुआ होगा.
ये भी पढ़ें: 'हम तो काम करने वाले लोग हैं.. ई सब पर ध्यान ही नहीं देते', RJD के रिपोर्ट कार्ड पर बोले CM नीतीश
जनगणना में शामिल न हों बांग्लादेशी और रोहिंग्या: संजय जायसवाल ने कहा कि जयप्रकाश नारायण लगातार भ्रष्टाचार और परिवारवाद का विरोध करते रहे. आज आरजेडी जैसी परिवारवादी पार्टी, भ्रष्टाचार में संलिप्त लोग उनके नाम का इस्तेमाल कर कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. यह उचित नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार में प्रस्तावित जातीय जनगणना पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अभी उसका मॉडल नहीं तैयार किया गया है. जब मॉडल तैयार किया जाएगा तो जो सर्वदलीय बैठक हुई थी, उसमें भी भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने अपनी राय रखी थी. उसमें साफ-साफ कहा था कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या को जनगणना में शामिल नहीं किया जाए.
उम्मीद, सीएम मानेंगे हमारी बात: भारतीय जनता पार्टी के विधायक अपनी राय मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जिस तरह सभी दलों की बात को मानते हैं, भारतीय जनता पार्टी की इस बात को भी मानेंगे. बिहार में जो बांग्लादेशी और रोहिंग्या हैं, उनकी गणना नहीं की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि सीमांचल के क्षेत्र में कई मुस्लिम इलाकों में कई जातियां ऐसी हैं जो उच्च जाति की हैं लेकिन ओबीसी बनकर आरक्षण का लाभ लेती हैं. इसका भी ध्यान देना जरूरी होगा.