बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेजस्वी यादव पर इसलिए बिफरी BJP.. राज्यपाल से की बर्खास्त करने की मांग

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भड़की बीजेपी ने बर्खास्त करने की मांग की है. बीजेपी ने कहा है कि तेजस्वी यादव का ये कृत्य बिहार को कलंकित और अपमानित करने वाला है. ऐसी शर्मनाक हरकत करने पर तेजस्वी यादव को राज्यपाल तुरंत बर्खास्त करें. पढ़ें पूरी खबर..

Tejashwi Yadav)
Tejashwi Yadav)

By

Published : Oct 21, 2021, 5:18 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह (Bihar Vidhan Sabha Centenary Celebrations) में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नहीं आने को लेकर भाजपा प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने उन्हें आड़े हाथों लिया. प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी यादव का समारोह में नहीं आना शर्मनाक विषय था. तेजस्वी यादव ने बिहार को अपमानित किया है और विधानसभा को कलंकित किया है.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी का दरभंगा में जनसंपर्क अभियान, बोले-उपचुनाव में दोनों सीटों पर RJD की जीत पक्की

बिहार विधानसभा अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है. शताब्दी वर्ष के मौके पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. विधानसभा परिसर में ऐतिहासिक पल को याद किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इसके गवाह बने. लेकिन शताब्दी वर्ष समारोह कार्यक्रम से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गायब रहे.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- सांसदों-विधायकों ने विधानसभा के शताब्दी समारोह को बताया यादगार, लालू परिवार ने बनाई दूरी

शताब्दी वर्ष समारोह के मौके पर तमाम राजनीतिक दलों को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था. लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहे. इसको लेकर भाजपा ने तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आपको बता दें कि बिहार विधानसभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी यादव को आमंत्रित किया गया था और उनके लिए मंच पर जगह भी सुनिश्चित की गई थी. तेजस्वी एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का अभिवादन करने तो पहुंचे, लेकिन मुख्य कार्यक्रम से गायब रहे. पार्टी के ज्यादातर विधायकों ने भी कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी.

यह भी पढ़ें- 'तेजस्वी के लिए बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह से ज्यादा जरूरी चुनाव प्रचार'

भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव संवैधानिक पद पर हैं. संविधान में सर्वोच्च स्थान रखने वाले राष्ट्रपति बिहार दौरे पर हैं और उस कार्यक्रम का तेजस्वी यादव ने बहिष्कार किया. राजद विधायकों ने भी दूरी बनाए रखी.

"तेजस्वी यादव को संवैधानिक पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. राज्यपाल को तत्काल उन्हें बर्खास्त करना चाहिए. आज बिहार का इतिहास साक्षी बना, सौ वर्ष विधानसभा के पूरे हुए, उस अवसर पर देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कार्यक्रम में आकर उसे गौरवमयी बनाने का काम किया. उस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष गायब हो, इससे बड़ा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता है. जिसको संविधान में आस्था न हो वैसे व्यक्ति को बर्खास्त करना चाहिए."- प्रेमरंजन पटेल, भाजपा प्रवक्ता

यह भी पढ़ें- विधानसभा शताब्दी समारोह: बड़े मौकों पर गायब रहना तेजस्वी की रही है आदत- JDU

दरअसल शताब्दी वर्ष समारोह के कार्यक्रम में आरजेडी के विधायकों की उपस्थिति भी काफी कम देखने को मिली. अधिकांश विधायकों को उपचुनाव के प्रचार में लगाया गया है. हालांकि विधानसभा की ओर से सभी विधायकों को निमंत्रण दिया गया है. तेजस्वी यादव के नहीं आने से सत्ताधारी दल को हमला करने का एक बड़ा मौका मिल गया है.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव भी बनें ऐतिहासिक पल का गवाह: डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी

बिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरा होने पर शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शामिल हुए. समारोह में तमाम नए पुराने सदस्यों को बुलाया गया था. लेकिन इस महत्वपूर्ण मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूद नहीं रहे. नेता प्रतिपक्ष के चुनाव प्रचार के कार्यक्रम की जो समय सारिणी जारी की गई है. उसके अनुसार वे दरभंगा में चुनाव प्रचार करने में व्यस्त हैं. तेजस्वी यादव 21 से 23 अक्टूबर तक दरभंगा से कुशेश्वरस्थान में चुनाव प्रचार के लिए कैंप करेंगे.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने जो मछली पकड़ी है, सियासत में कौन सा रंग दिखाएगी वह?

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार के तीन दिनों के दौरे पर हैं. करीब 46 घंटे पटना में रहेंगे. उन्हें मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह को संबोधित करना है. राष्ट्रपति कोविंद का बिहार से गहरा रिश्ता है. राष्ट्रपति बनने के पहले वे करीब दो वर्षों तक बिहार के राज्यपाल रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें-RJD ने बड़ी संख्या में JDU कार्यकर्ताओं के साथ आने का किया दावा, तो बोली BJP- जीत तो NDA की ही होगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details