बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'डेंगू रोकथाम के वक्त दिल्ली दौलताबाद का यात्रा कर रहे थे तेजस्वी', BJP प्रवक्ता का तंज - बीजेपी प्रवक्ता का स्वास्थ्य मंत्री पर तंज

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव पर बीजेपी ने करारा हमला बोला (Ramsagar Singh Attack On Health Minister) है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि डेंगू की रोकथाम के समय तो तेजस्वी दिल्ली और दौलताबाद का दौरा कर रहे थे और स्वास्थ्य विभाग को भगवान भरोसे छोड़ दिया था. पढ़िए पूरी खबर..

बीजेपी प्रवक्ता का स्वास्थ्य मंत्री पर तंज
बीजेपी प्रवक्ता का स्वास्थ्य मंत्री पर तंज

By

Published : Oct 15, 2022, 2:38 PM IST

पटना: बिहार केपटना में डेंगू महामारी (Dengue Epidemic In Patna) का रूप धारण कर लिया है और हर रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. डेंगू प्लीज मरीजों की तादाद भी बढ़ती जा रही है. इन सब के बीच स्वास्थ्य विभाग के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं, इसको लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता डॉ रामसागर सिंह (BJP Spokesperson Ramsagar Singh) ने स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव पर हमला (Ramsagar Singh Targets Tejashwi Yadav On Dengue) बोला है. उन्होंने कहा कि डेंगू की रोकथाम के समय तो स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली और दौलताबाद का दौरा कर रहे थे और स्वास्थ्य विभाग को भगवान भरोसे छोड़ दिया था. अब जब डेंगू बुखार विकराल रूप धारण कर लोगों की जान ले रहा है, तब आपकी नींद खुली है.

ये भी पढ़ें:डेंगू के रोकथाम के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने की बैठक, विभाग को दिये निर्देश

बढ़ती जा रही है डेंगू पीड़ित मरीजों की तादाद:कोरोना वायरस का खतरा कम हुआ कि डेंगू ने बिहार वासियों को दहशत में ला दिया है. हर रोज डेंगू पीड़ित मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है और डेंगू ने महामारी का रूप अख्तियार कर लिया है. अस्पतालों में बेड कम पड़ जा रहे हैं. सरकारी इंतजाम नाकाफी हैं. राजधानी पटना भी डेंगू से त्राहिमाम कर रहा है. कोई मोहल्ला ऐसा नहीं बचा है, जहां डेंगू का प्रकोप ना हो. लोग बाग डेंगू बीमारी से त्राहिमाम कर रहे हैं.

"डेंगू की रोकथाम के समय तो स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली और दौलताबाद का दौरा कर रहे थे और स्वास्थ्य विभाग को भगवान भरोसे छोड़ दिये थे. अब जब डेंगू बुखार विकराल रूप धारण कर लोगो की जान ले रहा हे तब आपकी नींद खुली है." -डॉ रामसागर सिंह,बीजेपी प्रवक्ता

ये भी पढ़ें:'जहां-जहां भ्रष्टाचारी, वहां-वहां CBI', तेजस्वी पर BJP प्रवक्ता का तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details