बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'लालू को पता है हार जाएंगे RJD के उम्मीदवार, डर से नहीं करने आ रहे चुनाव प्रचार' - तेजस्वी यादव

बीजेपी प्रवक्ता राम सागर सिंह (BJP Spokesperson Ram Sagar Singh) ने दावा किया है कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) में एनडीए (NDA) की जीत तय है. उन्होंने कहा कि आरजेडी (RJD) की संभावित हार देखकर ही लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने प्रचार नहीं करने का फैसला किया है.

राम सागर सिंह
राम सागर सिंह

By

Published : Oct 17, 2021, 8:17 PM IST

पटना:तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के प्रचार करने को लेकर संशय बरकरार है. माना जा रहा है कि स्वास्थ्य कारणों से वे फिलहाल बिहार नहीं लौटेंगे. वहीं सत्ताधारी दलों को इसी बहाने आरजेडी (RJD) पर हमला करने का मौका मिल गया है. बीजेपी प्रवक्ता राम सागर सिंह (BJP Spokesperson Ram Sagar Singh) के कहा कि संभावित हार को देखते हुए ही लालू ने फैसला बदल लिया है.

ये भी पढ़ें:'दोनों बेटों के झगड़े के कारण उपचुनाव में प्रचार करने को लेकर पसोपेश में हैं लालू'

बिहार बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. राम सागर सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव चुनाव प्रचार में नहीं आकर अपनी इज्जत और जान दोनों बचाई है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव समाज को तोड़ने की राजनीति करते हैं और कन्हैया कुमार देश को टुकड़े-टुकड़े करने की बात करते हैं लेकिन जनता उन्हें कभी स्वीकार नहीं करेगी.

राम सागर सिंह का बयान

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि लालू यादव फिलहाल लोगों के बीच नहीं आना चाहते हैं, क्योंकि लोगो ने देखा है कि किस तरह उन्होंने महागठबंधन में रहकर कांग्रेस के साथ व्यवहार किया है. अब लोगों के बीच जाते तो उन्हें लोगों को बताना पड़ता कि आखिर कांग्रेस और आरजेडी अलग-अलग क्यों लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की दो टूक- 'उपचुनाव में JDU से है सीधी लड़ाई, जीत हमारी होगी'

राम सागर सिंह ने कहा कि जिस तरह से तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के बीच जंग छिड़ी हुई है, उससे साफ पता चलता है कि लालू यादव परिवार के झगड़े को भी नहीं सुलझा पा रहे हैं. ऐसे तमाम सवालों से बचने के लिए ही लालू ने चुनाव प्रचार में आने का फैसला टाल दिया है.

बीजेपी प्रवक्ता ने दोनों सीटों पर एनडीए (NDA) की जीत का दावा करते हुए कहा कि लालू यादव आ भी जाते और चुनाव प्रचार कर भी लेते, तभी भी आरजेडी की जीत नहीं होती. उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में दोनों सीट पर जेडीयू उम्मीदवारों की जीत होगी. चुनाव प्रचार में कोई भी आए, जनता सब जानती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details