बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'घर में झगड़ा न हो.. लिहाजा लालू ही बनेंगे RJD अध्यक्ष', BJP का तंज - etv bharat news

बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नामांकन को लेकर लालू प्रसाद यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि वंशवादी परंपरा को लालू प्रसाद यादव आगे बढ़ा रहे हैं.

लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव

By

Published : Sep 28, 2022, 12:12 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 12:27 PM IST

पटना:राष्ट्रीय जनता दलके राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर आज लालू प्रसाद यादव फिर से नामांकन (Today Lalu Prasad Yadav will file nomination again) करेंगे. राजद के सभी नेताओं का जुटान आज दिल्ली में है, इसको लेकर भाजपा ने तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने पूछा कि आरजेडी में लोकतंत्र है या राजतंत्र, ये उनकी पार्टी के नेताओं का बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि वंशवाद की परंपरा को बढ़ाते हुए फिर से राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव हो रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके साथ ही बीजेपी नेता ने कहा कि परिवार में झगड़ा नहीं हो, इसीलिए लालू फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 'लालू जी हमें दे दीजिए अपना आशीर्वाद, तेजस्वी तो तेजप्रताप को भी नहीं संभाल पा रहे हैं'

वंशवादी परंपरा को बढा रहे लालू प्रसाद यादव :उन्होंने कहा कि सब कुछ स्पष्ट है और साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से वंशवादी परंपरा को लालू प्रसाद यादव आगे बढ़ा रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल में जो लोग हैं, वह इस बात का विरोध इसीलिए नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह शुरू से ही मान लिए हैं कि यह वंशवादी पार्टी है. कभी भी किसी को इसमें लालू यादव और उनके परिवार के अलावा तरजीह नहीं दी जा सकती है. फिलहाल जो हालत है, उसको देखकर जनता जरूर पूछ रही है कि इस पार्टी पर हक सिर्फ लालू यादव का है या और जो इस पार्टी से जुड़े हुए नेता है, उनका भी है.

"कहीं ना कहीं लालू प्रसाद यादव अपने घर के झगड़ा को उजागर नहीं करना चाहते हैं. लालू को डर है किभाई-भाई में, भाई-बहन में कभी भी झगड़ा हो सकता है. अगर किसी को पद दिया जाए तो झगड़ा हो सकता है. यही कारण है कि अस्वस्थ होने के बावजूद भी फिर से वह राष्ट्रीय अध्यक्ष बन रहे हैं. जबकि जिस हालात में अभी पार्टी है. उसमे समय आ गया है कि सोच को बदला जाए"-डॉ. रामसागर सिंह, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी

आज लालू प्रसाद यादव करेंगे अपना नामांकनः लालू प्रसाद आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. दिन में 11 बजे से लेकर दो बजे तक नामांकन का वक्त तय है. शाम पांच बजे तक नाम वापसी का समय है. इस वक्त तक अगर कोई नामांकन नहीं होता है तो लालू प्रसाद निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए जायेंगे. इसकी आधिकारिक घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में की जाएगी. राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन 9 और 10 अक्टूबर को राजधानी नई दिल्ली में किया गया है.

आरजेडी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन:आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चौधरी और सहायक राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन दिल्ली पहुंच चुके हैं. आज से ही राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की अंतिम सूची का प्रकाशन केन्द्रीय कार्यालय दिल्ली, केन्द्रीय कैम्प कार्यालय पटना और सभी राज्यों के राज्य कार्यालयों में कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली में होने जा रहा है RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव, क्या तेजस्वी की होगी ताजपोशी?

Last Updated : Sep 28, 2022, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details