पटना: बिहार में जंगलराज की वापसी के संकेत मिलने लगे हैं. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भले ही बिहार में सुशासन का दावा करते हैं लेकिन अपराधी इसे ठेंगा दिखा रहे हैं. हर रोज बिहार में आपराधिक घटनाएं (Criminal Incidents in Bihar) नए रिकॉर्ड बना रही हैं. राज्य में अपराधियों का मनोबलइतना बढ़ चुका है कि दिनदहाड़े हत्या की घटनाएं हो रही हैं. अपराध दमन में पुलिस को विशेष सफलता नहीं मिल रही है. आपराधिक घटनाओं में इजाफा ही हो रहा है.
ये भी पढ़ें:'सुशासन' में ताबड़तोड़ मर्डर से दहशत, डरे सहमे लोगों ने की बिहार में योगी मॉडल लागू करने की मांग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षा बैठक कर रहे हैं लेकिन राज्य में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. राजधानी पटना समेत बिहार के तमाम जिलों में लगातार हत्या और लूट की घटनाएं हो रही हैं. भाजपा ने आपराधिक घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त की है. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि बिहार में सुशासन है. अपराधियों पर नकेल कसा जाएगा.