बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सीएम नीतीश के 'जनता दरबार' के बाद अब भाजपा का 'सहयोग कार्यक्रम' - सीएम नीतीश कुमार

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का संकट धीरे-धीरे टलता दिख रहा है. अब राजधानी पटना में राजनीतिक गतिविधियां रफ्तार पकड़ रही हैं. सीएम नीतीश कुमार का जनता के दरबार (Janta Darbar) में मुख्यमंत्री कार्यक्रम चल रहा है तो अब भाजपा भी सहयोग कार्यक्रम शुरू कर रही है.

raw
raw

By

Published : Aug 2, 2021, 7:15 AM IST

पटना: बिहार में जनता के दरबार (Janta Darbar) में मुख्यमंत्री कार्यक्रम काफी चर्चित हुआ था. लोक सेवा का अधिकार अधिनियम के बाद जनता दरबार कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. चुनावी नतीजे मनमुताबिक नहीं होने के बाद अब सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एक फिर जनता से सीधे जुड़ना चाहते हैं. इस लिहाज फिर जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.

ये भी पढ़ें: आज फिर जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुनेंगे सीएम नीतीश कुमार

सीएम नीतीश का जनता दरबार कार्यक्रम स्थगित होने के बावजूद भाजपा (BJP) कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम (Sahayog Karyakram) चल रहा था. इसमें मंत्री उपस्थित होते थे लेकिन कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को देखते हुए इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. आज सोमवार से भाजपा के सहयोग कार्यक्रम की फिर से शुरुआत होने जा रही है.

भाजपा दफ्तर में आज से सहयोग कार्यक्रम की शुरुआत होगी. पहले दिन पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Panchayati Raj Minister Samrat Choudhary), वन पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह (Forest Environment Minister Neeraj Kumar Singh) और श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्र (Labor Resources Minister Jivesh Mishra) कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे.

आज दोपहर 1 बजे सहयोग कार्यक्रम की शुरुआत होगी. पार्टी ने बारी-बारी से तमाम मंत्रियों के लिए दिन और समय तय कर दिया है. निश्चित समय पर मंत्रियों को सहयोग कार्यक्रम में उपस्थित होना है. उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद (Deputy Chief Minister Tar Kishore Prasad) और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) मंगलवार को सहयोग कार्यक्रम में मौजूद होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details