बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'छपाक' पर बिहार में सियासत, BJP ने खारिज की RJD की टैक्सी फ्री वाली मांग, JDU बोली करेंगे विचार - दीपिका पादुकोण की फिल्म

जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा है कि जरूरी नहीं है कि सरकार विपक्ष की हर मांग को माने. फिल्म रिलीज होने के बाद सरकार देखेगी और अगर जन सरोकार से जुड़ी फिल्म होगी तो सरकार उस पर विचार करेगी.

Patna
'छपाक' पर BIHAR में गरमाई सियासत

By

Published : Jan 10, 2020, 4:56 PM IST

पटना: दीपिका पादुकोण की फिल्म को लेकर बिहार में भी सियासत गरमा गई है. राजद ने दीपिका की मूवी छपाक को बिहार में टैक्स फ्री करने की मांग की है, वहीं, बीजेपी ने इस मांग को खारिज कर दिया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि राजद देश विरोधी ताकतों को मजबूत करना चाहती है.

प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता बीजेपी

भाजपा ने खारिज की राजद की मांग
राष्ट्रीय जनता दल ने दीपिका की फिल्म छपाक को बिहार में टैक्स फ्री करने की मांग की है. राजद की मांग पर को बीजेपी ने खारिज कर दिया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि राजद देश विरोधी ताकतों को हवा दे रही है. उन्होंने कहा कि दीपिका पादुकोण जेएनयू जाकर देश विरोधी काम करने वालों का समर्थन करती हैं. उसी फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग राजद की ओर से की जाती है. यह लोग देश को कमजोर कर रहे हैं

पेश है रिपोर्ट

फिल्म देखने के बाद करेंगे विचार
जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा है कि जरूरी नहीं है कि सरकार विपक्ष की हर मांग को माने. फिल्म रिलीज होने के बाद सरकार देखेगी और अगर जन सरोकार से जुड़ी फिल्म होगी तो सरकार उस पर विचार करेगी

अरविंद निषाद, प्रवक्ता जदयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details