पटना:यूपी विधानसभा चुनाव(UP Assembly Elections) को लेकर बिहार एनडीए (Bihar NDA) में तलवारें खिंच गई है. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने वहां बीजेपी (BJP) के खिलाफ सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. नीतीश सरकार में मंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) के इस ऐलान से गठबंधन के भविष्य को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: सहनी का मिशन UP: 403 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, 50 हजार घरों तक पहुंचाएंगे फूलन देवी की प्रतिमा
उत्तर प्रदेश में सभी 403 सीटों पर वीआईपी के उम्मीदवार उतारने के फैसले के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. विपक्ष जहां एनडीए की एकता को लेकर सवाल उठाने लगा है, वहीं बीजेपी का तर्क है कि लोकतंत्र में कोई भी कहीं भी चुनाव लड़ सकता है.
बीजेपी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल (Prem Ranjan Patel) के मुताबिक मुकेश सहनी की पार्टी के साथ हमारा सिर्फ बिहार में ही गठबंधन है. उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि उत्तर प्रदेश में कोई भी पार्टी चुनाव लड़े, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. उनका दावा है कि वहां फिर से योगी आदित्यनाथ की ही सरकार बनेगी.
प्रेम रंजन पटेल का दावा है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में विकास के लिए काम किया है, यूपी की जनता उनसे काफी खुश है. उन्होंने कहा कि वहां कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी जैसे कई दल मैदान में हैं, बावजूद इसके अगर कोई अन्य दल भी वहां भाग्य आजमाने पहुंचे तो हमें कोई फर्क नहीं पड़ेने वाला.