बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'राजनीति को भटकाने वाले नेता हैं कुशवाहा, खुद भी भटकते हुए ही JDU में पहुंचे' - etv bharat

बीजेपी और जदयू के बीच तल्खी (Tension between BJP JDU) बढ़ती जा रही है. बीजेपी ने 2025 तक के लिए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया है, लेकिन इससे असंतुष्ट जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने इससे आगे भी नीतीश कुमार को सीएम बनाने की मंशा जाहिर की है. इस पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा
जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Apr 11, 2022, 6:21 PM IST

पटना:बिहार में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद पर आगे भी काबिज रहेंगे या नहीं इसको लेकर बयानबाजियों का दौर जारी है. दरअसल, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने नीतीश कुमार को 2025 तक के लिए मुख्यमंत्री चुना है, लेकिन जेडीयू नेताओं को इससे संतोष नहीं है. उनकी मंशा है कि भविष्य के लिए भी नीतीश कुमार के नाम पर ही बीजेपी सहमति दे दे. जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा का मानना है कि बीजेपी भविष्य के लिए भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री घोषित करें. जेडीयू नेता के स्टैंड पर बीजेपी ने पलटवार (BJP reaction to Upendra Kushwaha Statement) किया है.

ये भी पढ़ें-'जब तक BJP-JDU का गठबंधन है, तब तक नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे'

'राजनीति को भटकाना चाहते हैं JDU नेता': बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर (BJP spokesperson Sanjay Tiger) ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा राजनीति को भटकाना चाहते हैं. खुद भी वह कई जगह से भटकते हुए जेडीयू में पहुंचे हैं. नीतीश कुमार को 2025 तक के लिए बीजेपी ने मुख्यमंत्री माना है. उसके बाद क्या होगा यह भविष्य के गर्भ में है. फिलहाल, पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-'नीतीश CM नहीं बनें इसके लिए 2020 में क्या-क्या कर रहे थे कुशवाहा, हमारे पास इसकी पूरी लिस्ट'

''अभी से 2025 से बाद की बात करना बेवक्त की शहनाई बजाना है. उपेंद्र जी बड़े नेता हैं, विद्वान नेता हैं, चलायमान नेता हैं, गतिमान नेता हैं, हमेशा नए सोचते रहते हैं और नया करते भी रहते हैं. 2014 में हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़े थे. सरकार भी चला रहे थे. 2019 में अचानक से तेजस्वी के साथ मिलकर खीर बनाने लगे. फिर 2020 में ओवैसी के सहयोग से मुख्यमंत्री बनने लगे. कुछ दिन पहले नीतीशजी को प्रधानमंत्री बना रहे थे. अब 2025 के बाद की बात को अभी तय करना चाहते हैं. अभी इस पर बात करना 'हंसुए के ब्याह में खुरपे का गीत' गाना है.''-संजय टाइगर, बीजेपी प्रवक्ता

क्या बोले थे उपेंद्र कुशवाहा?: बता दें कि जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) ने कहा था किबिहार में जबतक एनडीए में बीजेपी और जेडीयू है, तबतक नीतीश कुमार जी इस गठबंधन के नेता हैं, मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे. किसी को कोई कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए. अगर बीजेपी के जो कोई भी नेता साथी इस तरह की बातें कर रहे हैं, तो अगर उनको कोई कन्फ्यूजन है तो अपने केंद्रीय नेतृत्व से बात कर लें. पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह ने मिलकर तय किया कि एनडीए में बिहार का नेता नीतीश कुमार हैं. मुंगेरीलाल के सपना अगर कुछ लोग देख रहे हैं तो क्या करिएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details