पटनाः नीतीश कुमार आज आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ (Nitish Kumar oath as Bihar CM) लेंगे. मंगलवार को वह बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए. जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें धोखेबाज बताया और आज विश्वासघात दिवस दिवस मना (bjp vishwasghat diwas) रही है. पटना में बीजेपी कार्यालय के सामने उनके खिलाफ धरना दे रही है. धरना में बिहार बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, रविशंकर प्रसाद, संजय जायसवाल, तारकिशोर प्रसाद, रेनु देवी,शाहनवाज हुसैन समेत बीजेपी के बड़े नेता भाग ले रहे हैं. बीजेपी नीतीश कुमार के शपथग्रहण को विश्वासघात दिवस के रूप में मना रही है.
ये भी पढ़ेंः मोदी के नाम पर जीतकर बहुत बड़ा धोखा नीतीश ने किया है, जनता देगी जवाब- रविशंकर प्रसाद
नई सरकार के खिलाफ महाधरना: बीजेपी प्रदेश कार्यालय के सामने बुधवार को जारी महाधरना में पार्टी के सभी प्रमुख नेता पहुंचे हुए हैं. उप मुख्यमंत्री रह चुकीं रेणु देवी और तारकिशाेर प्रसाद भी धरना में शामिल दिखे. सभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं. इसके बाद 12 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर इसी तरह का धरना-प्रदर्शन होगा, जिसमें जिला से लेकर राज्य स्तरीय नेता शामिल होंगे. इसके बाद 13 अगस्त को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर सरकार विरोधी धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. बीजेपी इस तरह की सरकार विरोधी गतिविधि निरंतर जारी रखेगी.
धरना पर बैठे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवालने कहा कि विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता ने एनडीए को जनादेश दिया था, लेकिन जनादेश का अपमान कर नीतीश अब उन्हीं के साथ हो लिए जिनके खिलाफ वे राजनीति में अपनी पहचान बनाए हैं. उन्होंने कहा कि ''सरकार में कोई दिक्कत थी तो हम नीतीश कुमार के पास ही जाएंगे न कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास जायेंगे. जहरीली शराब से हो रही मौत पर हम सवाल करते थे और कह रहे थे इसे कंट्रोल करिए, लेकिन उन्हें बुरा लगता था.''
'नरेंद्र मोदी के नाम पर मिली थी जीत' : धरने पर बैठे पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी ने ही नीतीश कुमार को आगे बढ़ाया और अब वे हम पर ही पार्टी तोड़ने का आरोप लगाते हैं. उन्होंने कहा कि इस विश्वासघात को लेकर हमलोग राज्यभर में जाएंगे. उन्होंने कहा नीतीश कुमार के इस कदम से राज्य की जनता आक्रोशित है और इसका जवाब देगी. नीतीश कुमार 2019 में नरेद्र मोदी की वजह से लोकसभा जीते.नरेद्र मोदी के नाम पर 2020 में नरेद्र मोदी के नाम पर विधानसभा चुनाव जीता. नब्बे के दशक से ही बीजेपी उनको बढ़ाने का काम कर रही थी. 2020 विधानसभा चुनाव में कम सीट होने के बाद भी बीजेपी ने नीतीश कुमार को सीएम बनाया.