पटना/नई दिल्ली: बिहार बीजेपी कार्यसमिति की बैठक का रविवार को दूसरा दिन है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एनडीए बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा. विकास के लिए जो काम हुए हैं उसी के भरोसे जनता के बीच जाना है. एनडीए बिहार में सरकार बनाएगी.
विकास योजनाओं को लेकर घर घर जाएं-नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता पीएम नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार की विकास योजनाओं को लेकर घर घर जाएं. बिहार में बदलाव के लिए जो कुछ किया गया है उसे जनता के बीच रखना है.
इसे भी पढ़ें-पटना: जू में वाईफाई सेवा और कई केज का CM करेंगे उद्घाटन, शिशु गेंडे का होगा नामांकन
बीजेपी जेडीयू और लोजपा साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव-नड्डा
नड्डा ने कहा कि बिहार में बीजेपी जेडीयू और लोजपा साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. राज्य में विकास की सरकार बनेगी. जेपी नड्डा ने कहा कि हम लगातार बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं. इस वजह से जनता के मन में हमारे लिए जगह भी बनी है.
'हमारी सरकार ने राज्य में बदलाव को दिशा दी है'
जेपी नडडा ने आर्थिक पैकेज का भी जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि बिहार के लिए आर्थिक पैकेज के साथ ही सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में पीएम मोदी के साथ हमारी सरकार ने राज्य में बदलाव को दिशा दी है. बीजेपी कार्यकर्ताओं की ये जिम्मेदारी है कि वे जनता के बीच इस विकास को लेकर जाएं और विकास के कामों को जन जन तक पहुंचाएं.