पटना: राजद ने बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में अपने कोटे के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. सूची में कई धनबलियों और बाहुबलियों का नाम शामिल हैं. बीजेपी ने राजद की सूची पर सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा (BJP Spokesperson Vinod Sharma) ने कहा कि (BJP on RJD MLC candidates List) राजद का चाल चरित्र और चेहरा कभी भी नहीं बदल सकता है. विधान परिषद चुनाव में जिन उम्मीदवारों को पार्टी ने उतारा है. उससे राजद का चेहरा भी उजागर हुआ है.
ये भी पढ़ें-बिहार विधान परिषद चुनाव: RJD ने 21 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान
बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए आरजेडी ने 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने 24 में से 21 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है. एक सीट पर सीपीआई के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. बाहुबली विधायक अनंत सिंह के करीबी कार्तिकेय कुमार, रोहतास से कृष्णा सिंह, पूर्वी चंपारण से राजेश कुमार उर्फ बबलू देव, मुजफ्फरपुर से शंभू सिंह, बेगूसराय से मनोहर यादव का नाम शामिल हैं.
सीपीआई के एकमात्र उम्मीदवार संजय यादव भागलपुर से चुनाव लड़ेंगे. जबकि तीन सीट नवादा, समस्तीपुर और पूर्णिया के लिए फिलहाल उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की गई है. जगदानंद सिंह ने कहा कि जल्द ही बाकी तीनों जगहों के लिए भी घोषणा कर दी जाएगी. बता दें कि राजद के विधान परिषद के उम्मीदवारों की सूची पर हम प्रमुख जीतरराम मांझी भी सवाल उठा चुके हैं.