पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) लंबे समय से चुनाव के मैदान में नहीं आए हैं. नीतीश कुमार फिलहाल विधान परिषद के सदस्य हैं और मुख्यमंत्री बनने के बाद से नीतीश एक भी चुनाव नहीं लड़े हैं. वो चुनावी राजनीति से परहेज करते रहे हैं. लेकिन अब बदली हुई परिस्थितियों में नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इसके संकेत भी दिए हैं. ललन सिंह के बयान पर भाजपा ने पलटवार (BJP On Lalan Singhs Statement) किया है.
ये भी पढ़ें-ललन सिंह बोले- 'झूठ बोल रहे हैं प्रशांत किशोर, काहे ला कोई उनको ऑफर करेगा'
ललन सिंह के बयान पर BJP का पलटवार :भाजपा प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह ने कहा है कि जो व्यक्ति 2004 लोकसभा चुनाव बाढ़ से हारने के बाद चुनाव लड़ने का हिम्मत ही नहीं किया हो, बिहार के कुख्यात दिलीप सिंह को टिकट देकर अपने सांसद बनने का रास्ता साफ करता हो और पहली बार बेऊर जेल के सहयोग से मुख्यमंत्री बनता है. बिना चुनाव लड़े ही 17 साल से मुख्यमंत्री बना बैठा हो, वैसे नीतीश कुमार चुनाव लड़ने का अपने प्रदेश में तो हिम्मत कर ही नही सकते हें. दूसरे प्रदेश से चुनाव लड़ने का सवाल कहां पैदा लेता है.