पटना: बीजेपी के नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य आज पार्टी के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय (BJP Newly Elected MLC Reached Patna) पहुंचे. यहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल(BJP State President Sanjay Jaiswal), केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Union Minister of State for Home Nityanand Rai), उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने इन पार्षदों को सम्मानित किया. मौके पर बिहार सरकार के कई मंत्री भी मौजूद थे. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि इन लोगों ने जीत हासिल की है. इन सदस्यों का जो इनका कर्तव्य और दायित्व हैं, उन्हें ये निभानयेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा से पहले का बिहार विधान परिषद है. बहुत पुराना सदन है. उसके जरिए विकास के कार्य किए जाते रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मधुबनी की नवनिर्वाचित MLC अंबिका यादव बोलीं- 'जनप्रतिनिधियों के मान सम्मान के लिए लड़ेंगे लड़ाई'
सरकार के विकास के कार्यों को आगे बढ़ायेंगे:उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार हमारे जो भी विधान परिषद सदस्य जीत कर आए हैं, उम्मीद है कि ये सरकार के विकास के कार्यों को आगे बढ़ायेंगे. उनसे जब पूछा गया कि आप ने जदयू से ज्यादा सीट जीती हैं, जदयू के कई नेता बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर भितरघात का आरोप लगा रहे हैं. इस पर उन्होंने साफ-साफ कहा कि जदयू के किसी बड़े नेतृत्व ने इस तरह का बात नहीं कही है. अगर कोई कह रहा है तो यह बात गलत है. बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. सभी चुनाव हम मिलकर लड़ते हैं.