पटना: बिहार बीजेपी के युवा नेता ऋतुराज सिन्हा (Bihar BJP Youth Leader Rituraj Sinha) को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने राष्ट्रीय मंत्री बनाया है. राष्ट्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार वो पटना पहुंचे तो काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े के साथ पटना एयरपोर्ट पर उनका जमकर स्वागत किया.
ये भी पढ़ें-'15 साल बेमिसाल' को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तेजस्वी ने पूछे 21 सवाल
ऋतुराज सिन्हा को राष्ट्रीय मंत्री बनाए जाने पर बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला और यही कारण है कि हजारों की संख्या में बीजेपी के युवा कार्यकर्ता पटना एयरपोर्ट पर ऋतुराज सिन्हा का जमकर स्वागत किया. पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि- 'पार्टी ने हमें जिम्मेदारी दी है. जिस तरह की जिम्मेदारी हमें मिली है, हम उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे. बिहार में पार्टी के संगठन को और ज्यादा से ज्यादा मजबूत करने के लिए कोशिश रहेगी. हमारी कोशिश रहेगी कि पार्टी ने जो दायित्व दिया है, उस पर खरा उतर सकूं.'