बिहार

bihar

ETV Bharat / city

BJP के राष्ट्रीय मंत्री बनने के बाद ऋतुराज सिन्हा पहुंचे पटना, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

बिहार बीजेपी के युवा नेता ऋतुराज सिन्हा को बीजेपी ने राष्ट्रीय मंत्री बनाया है. राष्ट्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचने पर उनका BJP कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. पढ़िए पूरी खबर

ऋतुराज सिन्हा को एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
ऋतुराज सिन्हा को एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

By

Published : Nov 24, 2021, 12:38 PM IST

पटना: बिहार बीजेपी के युवा नेता ऋतुराज सिन्हा (Bihar BJP Youth Leader Rituraj Sinha) को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने राष्ट्रीय मंत्री बनाया है. राष्ट्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार वो पटना पहुंचे तो काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े के साथ पटना एयरपोर्ट पर उनका जमकर स्वागत किया.

ये भी पढ़ें-'15 साल बेमिसाल' को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तेजस्वी ने पूछे 21 सवाल
ऋतुराज सिन्हा को राष्ट्रीय मंत्री बनाए जाने पर बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला और यही कारण है कि हजारों की संख्या में बीजेपी के युवा कार्यकर्ता पटना एयरपोर्ट पर ऋतुराज सिन्हा का जमकर स्वागत किया. पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि- 'पार्टी ने हमें जिम्मेदारी दी है. जिस तरह की जिम्मेदारी हमें मिली है, हम उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे. बिहार में पार्टी के संगठन को और ज्यादा से ज्यादा मजबूत करने के लिए कोशिश रहेगी. हमारी कोशिश रहेगी कि पार्टी ने जो दायित्व दिया है, उस पर खरा उतर सकूं.'

ऋतुराज सिन्हा का पटना में स्वागत.

ये भी पढ़ें-BJP विधायक बचौल के बयान पर हम ने जतायी कड़ी नाराजगी, कहा- MLA पर केस दर्ज कर जेल भेजे सरकार
बताते चलें कि बिहार भाजपा के युवा चेहरा रहे ऋतुराज सिन्हा (Rituraj Sinha) को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पार्टी में राष्ट्रीय मंत्री के तौर पर नियुक्त किया गया है. ऋतुराज सिन्हा के राजनीतिक सफर की अगर बात की जाए तो वो 2005 से राजनीति में सक्रिय हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में फ्रंटलाइन पर काम करते दिखे थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में ऋतुराज सिन्हा को कैंपेन कमेटी में बड़ी भूमिका दी गई थी. 2015 में ऋतुराज सिन्हा को अमित शाह ने प्रचार अभियान समिति के सदस्य के तौर पर दायित्व सौंपा था.

ये भी पढ़ें-VIDEO: गुरुजी ने शिक्षा के मंदिर को बना दिया 'मधुशाला', छलकाते रहे जाम पर जाम

ये भी पढ़ें-सत्ता के 16 साल : कितना बदला बिहार, कितने बदले 'नीतीश'

ABOUT THE AUTHOR

...view details