बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पीएम मोदी से मिले विवेक ठाकुर, बिहटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और मोकामा-बड़हिया टाल परियोजना पर की चर्चा - etv bihar

बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर (BJP MP Vivek Thakur) ने बिहार के विकास समेत अन्य मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. उन्होंने बिहटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और मोकामा-बड़हिया टाल परियोजना पर भी पीएम से चर्चा की.

पीएम मोदी से मिले विवेक ठाकुर
पीएम मोदी से मिले विवेक ठाकुर

By

Published : Dec 2, 2021, 6:03 PM IST

नई दिल्ली/पटना:बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात (Vivek Thakur Meets PM Narendra Modi) की है. गुरुवार को संसद भवन में दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई. इस दौरान बिहटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Bihta International Airport) और मोकामा बड़हिया टाल परियोजना (Mokama Barhiya Tall Project) समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें: 25 साल बाद बुनकरों और फार्मासिस्टों को मिला बकाया वेतन, बोले शाहनवाज- 'ठीक करेंगे निगम के हालात'

मुलाकात के दौरान विवेक ठाकुर ने प्रधानमंत्री से प्रस्तावित बिहटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का अतिशीघ्र शिलान्यास करने का आग्रह किया. साथ ही उन्हें अवगत कराया कि शिलान्यास के बाद एयरपोर्ट का नामकरण महान किसान नेता और स्वतंत्रता सेनानी स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर करने के लिए जब बिहार सरकार की ओर से प्रस्ताव आएगा तो उसे केंद्र अपनी रजामंदी दे.

बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर ने पीएम से आग्रह किया कि मोकामा-बड़हिया टाल परियोजना का केंद्र सरकार द्वारा संचालन हो. सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा इस प्रोजेक्ट का सर्वे कर विस्तृत रिपोर्ट बनाई जाए और गाद की सफाई की जाए, जिससे बिहार के पटना से जमुई तक 6 जिलों के लाखों किसानों को लाभ मिल सके. इससे इसकी देश में 'दाल का कटोरा' के रूप में पहचान बन सकेगी.

ये भी पढ़ें: संपतचक बैरिया कचरा प्रबंधन प्रोजेक्ट मामले पर HC में हुई सुनवाई, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को शपथ पत्र दायर का आदेश

राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि ज्ञात हो कि भारत में अभी भी मोल्ड इंडस्ट्री विकसित होने से परे है. पूर्वोत्तर भारत खासकर बिहार का नवादा जिला इसका बहुत बड़ा केंद्र बन सकता है. नवादा जिला स्टील सिटी जमशेदपुर और बोकारो के सीमावर्ती क्षेत्र से सटा जिला है. नवादा के वारिसलीगंज स्थित दशकों से बंद पड़े चीनी मिल के सैंकड़ों एकड़ जमीन पर इस नई विकासगाथा का आसानी से शुभारंभ हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीनों विषयों को गंभीरता से समझा और विस्तृत जानकारी और वस्तुस्थिति की रिपोर्ट के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details