पटना/बेगूसराय :पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (BJP MP Sushil Modi) ने कहा कि बेगूसराय में एनएच पर सरेशाम 30 किलोमीटर तक बेरोक-टोक गोलीबारी करने की घटना की जांच सीबीआई से करायी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में बिहार पुलिस की अब तक की जांच संतोषजनक नहीं है. सुशील मोदी ने कहा कि बेगूसराय और पटना में पुलिस ने जो जानकारी दी, उसमें काफी विरोधाभास और अस्पष्टता है.
ये भी पढ़ें - बेगूसराय गोलीकांड पर बोली पुलिस- 'दहशत फैलाना था मकसद'
''पुलिस नहीं बता पायी कि जिन चार लोगों को पकड़ा गया, उनमें मोटरसाइकल सवार अपराधियों में से कोई है या नहीं? जिसने गोली चलायी, वह कौन था? पुलिस ने पहले जो फुटेज जारी किया, उसमें केवल एक बाइक पर दो सवार थे. बाद में जारी फुटेज में दो बाइक पर चार लोग सवार दिखे.''- सुशील मोदी, बीजेपी सांसद
'बेगूसराय मामले की जांच सीबीआई को सौंपा जाए' : सुशील मोदी ने कहा कि इतने गंभीर मामले में मीडिया के सभी सवालों का जवाब दिये बिना हड़बड़ी में प्रेस ब्रीफिंग खत्म करने से लगा कि पुलिस के पास पुख्ता जानकारी नहीं थी या वह कुछ छिपाना चाहती है. बेगूसराय कांड की जांच करने में बिहार पुलिस सक्षम नहीं है, इसलिए इसे तुरंत सीबीआई को सौंपा जाना (Sushil Modi Demand CBI Investigation In Begusarai Case) चाहिए.
'जांच करना बिहार पुलिस के बूते की बात नहीं' :सुशील मोदी ने कहा कि केवल दहशत फैलाना ऐसी गोलीबारी का मकसद नहीं हो सकता. सप्ताह भर पहले बेगूसराय में डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य की शराब पकड़ी गई थी, इसलिए शराब माफिया से भी संबंध हो सकता है. इस घटना में जितने पहलू हो सकते हैं, उन सबकी जांच करना बिहार पुलिस के बूते की बात नहीं.
गिरिराज ने की थी CBI या NIA जांच की मांग :बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय फायरिंग मामले में बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ये आतंकी घटना है, जिसकी जांच सीबीआई और एनआईए से करानी चाहिए. उन्होंने नीतीश सरकार को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राज्य सरकार मामले की लीपापोती करने की कोशिश कर रही है.