पटना :बिहार में बीजेपी के नेता लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला कर रहे हैं. बीजेपी सांसद सुशील मोदी (BJP MP Sushil Modi) फ्रंटफुट पर आकर बैटिंग कर रहे हैं. वह लगातार महागठबंधन की सरकार पर हमला कर रहे हैं. सुशील मोदी ने पटना में धानुक समाज की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने धोखा दिया है. बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. साथ ही उन्होंने आरजेडी पर भी हमला बोला.
ये भी पढ़ें - कारतूस के शौकीन हैं बिहार के शिक्षा मंत्री.. बोले सुशील मोदी
''नीतीश कुमार ने बिहार को बर्बाद करने वाले से हाथ मिला लिया. भ्रष्टाचार में जो लोग बेल पर हैं उनसे हाथ मिला लिया. बिहार के लोगों की हाथ में लालटेन थमाने वालों से नीतीश कुमार ने हाथ मिला लिया. हमने कभी आपको धोखा नहीं दिया. हमने कभी गठबंधन नहीं तोड़ा. नीतीश जी बिहार की जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी.''- सुशील मोदी, बीजेपी के राज्यसभा सांसद
पीएम मोदी को कमजोर करने की साजिश :सुशील मोदी यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा किनीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं. जो 45 सीट अपनी बदौलत नहीं जीत सकते हैं, वो प्रधानमंत्री का सपना देख रहे हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 हटवाया, राम मंदिर का निर्माण करवाया, काशी विश्वनाथ मंदिर कोरिडोर का निर्माण करवाया.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो कभी बिना बैसाखी कभी मुख्यमंत्री नहीं बन सके वह प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कभी नीतीश कुमार को गठबंधन से अलग नहीं किया. वही इधर-उधर चले जाते हैं. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की पावर लगातार कम होती गयी. 2010 में 115 सीटों पर जेडीयू जीती थी, लेकिन 2020 में 45 का आंकड़ा भी नहीं पहुंचा. अगर आपके पक्ष में पीएम मोदी प्रचार नहीं किए रहते तो 25 सीट भी जीतना मुश्किल हो जाता.
''जो व्यक्ति अपने राज्य में अपने बल बूते 45 सीट नहीं जीत सकता है, जो व्यक्ति बिना वैसाखी के मुख्यमंत्री नहीं बना, कभी बीजेपी कभी राजद वो सपना देख रहा है कि हम देश का प्रधानमंत्री बन जाएंगे. आपसे ज्यादा लोकप्रित तो शायद अरविंद केजरीवाल होंगे जिनकी दो राज्यों में सरकार है. ममता बनर्जी के पास आपसे ज्यादा विधायक हैं. केसीआर के पास आपसे ज्यादा विधायक हैं. आपने सिर्फ अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए बिहार में एनडीए की सरकार को गिरा दिया.''- सुशील मोदी, बीजेपी के राज्यसभा सांसद