पटना :बिहार NDA टूट गया है. जेडीयू और बीजेपी के बीच गठबंधन खत्म हो चुका (JDU BJP Alliance in Bihar) है. सभी अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने इसी बीच 164 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपकर सरकार बनाने का भी दावा पेश किया है. बुधवार दोपहर 2 बजे ही शपथ ग्रहण समारोह होगा.
BJP की बदौलत नीतीश बने रहे मुख्यमंत्री :इन सब के बीच कभी बिहार सरकार में बड़े भाई की भूमिका में शामिल बीजेपी अब नीतीश कुमार सहित जेडीयू पर हमलावर हो गई है. आज बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि (BJP MP Ravi Shankar Prasad) वो बीजेपी नेताओं की ही बदौलत आज तक सीएम पद पर रहे हैं.