पटना: बिहार में नई सरकार के केबिनेट का विस्तारहो रहा है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी लगातार नई सरकार को लेकर बयानबाजी करती नजर आ रही है. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा है कि दो-चार दिन में ही इस सरकार में जिस तरह का विवाद देखा गया है, उसे स्पष्ट है कि यह सरकार ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि ये सरकार रामलीला मंडली है.
ये भी पढ़ेंःनीतीश कैबिनेट के मंत्रियों का शपथ ग्रहण, राजभवन से LIVE
सरकार में शामिलसभी दलों की यही स्थितिःबीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने नई सरकार को रामलीला मंडली बताते हुए कहा कि आप जान सकते हैं कि रामलीला मंडली में किस-किस तरह के लोग इस सरकार में हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अभी सिर्फ गाली-गलौज हुआ है, बहुत कुछ बाकी है और यह सब सिर्फ कांग्रेस में ही नहीं जितनी भी दल सरकार में शामिल है, सब में इस तरह की स्थिति बनी हुई है. जल्द सब दिखेगा भी.
जंगलराज का मुख्यमंत्री ने उदारण दे दिया है:आनन्द मोहन प्रकरण को लेकर भी उन्होंने तंज कसा और कहा कि जंगलराज आते ही उसका उदाहरण मुख्यमंत्री ने पेश कर दिया, जो माहौल अभी है उससे लगता नहीं की हमारे मुख्यमंत्री स्थिर रह पाएंगे. ये सब कुछ दिख रहा है. उनसे जब पूछा गया कि ये सरकार कब तक रहेगी, तो उन्होंने कहा कि ये मत पूछिए कब तक रहेगी? ये पूछिये की कब जाएगी? ये चलनेवाला सरकार नहीं है. ये बात मुख्यमंत्री भी जानते हैं और जनता भी. चार दिनों में ही देख लिया है बिहार में क्या-क्या होना शुरू हो गया है.
''ये सरकार रामलीला मंडली है. अभी तो सिर्फ कांग्रेस ने खेल शुरू किया. देखते जाईये अभी क्या-क्या होगा. रामलीला मंडली कैसे-कैसे क्या-क्या होता है, वही होगा''- राम कृपाल यादव, बीजेपी सांसद
महागठबंधन की सरकार में होंगे 31 मंत्री: खबर है कि नीतीश कुमार ने ज्यादातर पुराने मंत्रियों को मौका देने का फैसला लिया है. दो-तीन लोगों को छोड़कर ज्यादातर पुराने लोग ही शपथ लेंगे. शीला मंडल, जयंत राज और अशोक चौधरी को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने की संभावना है, तो वहीं संजय झा, विजय चौधरी, श्रवण कुमार और बिजेंद्र यादव का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. जबकि निर्दलीय सुमित सिंह को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन के नाम की भी चर्चा है. कुल 31 मंत्री महागठबंधन से बनाए जाएंगे. मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी की बात करें तो RJD 'बड़े भाई' की भूमिका में दिख रही है. उसके 15 मंत्री कैबिनेट में हो सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः क्या खगड़िया सर्किट हाउस में रुके थे आनंद मोहन.. DM ने दिए जांच के आदेश