बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'3 महीने में गिरेगी नीतीश की ये सरकार, मध्यावधि चुनाव के बाद बनेगी BJP की सरकार' - राकेश सिन्हा - etv news

बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच गठूंधन टूट गया है. नीतीश कुमार आठवीं बार बिहार के सीएम और तेजस्वी यादव बिहार के दूसरी बार डीप्टी सीएम बने हैं. लेकिन इन सबके बीच बीजेपी नेताओं का नीतीश कुमार और जेडीयू पर हमला जारी है. बीजेपी राकेश सिंहा ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार के कारनामें बिहार की जनता जानती है. पढ़ें पूरी खबर...

बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा
बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा

By

Published : Aug 10, 2022, 9:24 PM IST

पटना:बिहार में महागठबंधन की सरकार बन गई है.राजभवन में नीतीश कुमारने मुख्यमंत्री तो तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मीडिया से बातचीत में नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2014 में आने वाले, 2024 में रहेंगे तब ना. वहीं इसको लेकर बीजेपी नेता भी नीतीश कुमार और जेडीयू पर तीखा हमला बोल रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि बहुत अच्छा हुआ कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ छोड़ा है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार का विकास नहीं विनाश कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-तेजस्वी यादव का बड़ा बयान- एक महीने में देंगे बंपर रोजगार

'जिनके साथ जाकर उन्होंने सरकार बनाई है, सरकार 3 महीने में गिर जाएगी. बिहार में मध्यावधि चुनाव होना है और उस चुनाव में कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी की भारी जीत होगी. क्योंकि जनता ने देखा है कि किस तरह से छल-कपट कर नीतीश कुमार ने फिर से कुर्सी प्राप्त कर लिया है और किसके साथ सत्ता संभालने जा रहे है, ये सबको पता है. पूरे देश में बिहार ही ऐसा है, जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बन पाई थी. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा, लोग समझ गए हैं कि कौन, किस तरह बिहार को चला सकता है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारनामे भी लोगों ने देखे हैं.'- राकेश सिन्हा, बीजेपी सांसद

BJP सांसद राकेश सिन्हा ने नीतीश कुमार पर बोला हमाला :इतना ही नहीं बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए (BJP MP Rakesh Sinha Attacked Nitish Kumar) कहा कि खासकर जो मुख्यमंत्री विकास की बात करता है और ऐसे हालात में वह जो भ्रष्टाचार के आरोपी हैं, उसका साथ देता है तो कहीं न कहीं जनता ने जरूर मन बना लिया है, इस बार भारतीय जनता पार्टी को बहुमत में लाएगी. भारतीय जनता पार्टी अभी से ही तैयारी में लग गई है और हमें विश्वास है कि बिहार में मध्यावधि चुनाव होगा और मध्यावधि चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से बिहार में सरकार बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details