पटना / नई दिल्ली: बुधवार को लोकसभा में सारण से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा का मुद्दा उठाया. उन्होंने ने (MP Rajeev Pratap Rudy) लोकसभा के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से केंद्र द्वारा राज्य के लिए प्रस्तावित ग्रीन फील्ड परियोजना (Greenfield International Airport ) के तहत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया . रूडी ने कहा बिहार में किसी भी हवाई अड्डे पर कैट 3 तकनीक की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं.
इसे भी पढें : नीतीश सरकार की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्टाचार के आरोप में IPS अधिकारी शफीउल हक को किया निलंबित
भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि, सुविधा के अभाव में बदलते मौसम के कारण कम विजिबिलिटी में हवाई जहाज को उतरने और उड़ान भरने में काफी दिक्कत होती है, जिस वजह से यात्रियों की यात्रा में घंटों विलंब होता है. उन्होंने बताया कि देरी होने के कारण केवल बिहार के हवाई अड्डों पर ही परेशानी नहीं होती बल्कि दिल्ली के हवाई अड्डों पर भी हवाई यातायात का दबाव बढ़ जाता है. इसे देखते हुए बिहार में एक अंतरराष्ट्रीय ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट की जरूरत . जिसका प्रस्ताव केंद्र ने राज्य सरकार को भेजा है पर किसी कारणवश स्वीकृति देने में विलंब हो रहा है.
'बैंगलोर, हैदराबाद, दिल्ली और मुम्बई की तर्ज पर बिहार में भी ग्रीन फिल्म प्रोजेक्ट के तहत नया हवाई अड्डा के निर्माण की मांग की है. पटना के जयप्रकाश नारायण अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के छोटे होने के कारण केंद्र सरकार ने राजधानी पटना से लगभग 27Km की दूरी पर मौजूद बिहटा सैन्य हवाई अड्डे का वाणिज्यिक उपयोग करने का प्रस्ताव दिया था. इसके लिए AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA ने बिहार सरकार से 173 एकड़ भूमि की मांग की थी. बिहटा में अन्तरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे को बनाने की शर्त पर बिहार सरकार ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को 108 एकड़ भूमि हस्तांतरित भी कर दी थी. ये सभी यह चाहते हैं कि पटना का हवाई अड्डा पूर्वी भारत का सबसे महत्वपूर्ण हवाई अड्डा बने. लेकिन जिस मास्टर प्लान के तहत बिहटा एयरपोर्ट का विकास किया जा रहा है, उसके बाद भी बिहटा और पटना हवाई अड्डा में कोई विशेष अंतर नहीं हो पायेगा.':- राजीव प्रताप रूडी, भाजपा सांसद