नई दिल्ली/पटना: बिहार से बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखे कटाक्ष किए. उन्होंने कहा कि तेजस्वी काफी दिनों बाद सक्रिय राजनीति में लौटे है, उन्हें इसके लिए बधाई. बीजेपी एमएलसी ने कहा कि इतने दिनों बाद वापस आकर भी वह जात पात की राजनीति कर रहे हैं. वे युवा है देश की जनता उनकी ओर देख रही है. उन्हें अब इन सब से बाहर निकालना चाहिए.
तेजस्वी को BJP की नसीहत- जातिवाद की राजनीति बंद करें, हो सकता है नुकसान - Leader of Opposition Tejashwi Yadav News
बीजेपी MLC सच्चिदानंद राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अब राज्य में जात-पात और धर्म की राजनीति बंद करें. अपनी भूमिका सक्रिय और सकारात्मक रुप में निभाएं तेजस्वी
जातिवाद की राजनीति से हो सकता है नुकसान
सच्चिदानंद राय ने कहा कि तेजस्वी को नेता प्रतिपक्ष की भूमिका सकारात्मक ढंग से निभानी चाहिए. वे उस पद की गरिमा का ख्याल नहीं रख रहे हैं. वह जात-पात की बात करते हैं, आरक्षण की बात करते हैं. नेता प्रतिपक्ष होने के नाते वे जनता के मुद्दें नहीं उठा पाते. विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान वे पूरे सत्र से गायब रहे. तेजस्वी इसी तरह की राजनीति करते रहे तो उनके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.
'राज्य में जात-पात और धर्म की राजनीति बंद करें तेजस्वी'
बीजेपी नेता राय ने तेजस्वी को नसीहत देते हुए कहा है कि पिछले 15 सालों में बिहार का विकास नहीं हो पाया, राज्य बेहद पिछड़ा है. हालांकि अब विकास के रास्ते पर राज्य पर बढ़ रहा है. लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका काफी अहम होती है. तेजस्वी को अपनी भूमिका सक्रिय और सकारात्मक रुप में निभानी चाहिए. सच्चिदानंद राय ने कहा तेजस्वी से आग्रह करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष अब राज्य में जात-पात और धर्म की राजनीति बंद करें.