बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए खुद से लगवा रहे नारा', बीजेपी का हमला - CM Nitish Kumar

बीजेपी विधान परिषद नवल किशोर यादव (BJP MLC Naval Kishore Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तंज कसा है. उन्होंने कहा खुद को प्रधानमंत्री प्रत्याशी घोषित करवाने में लगे हैं. उनकी पार्टी 45 विधायक बीजेपी की बदौलत लाती है. 10 सीट पर लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले और 17 साल तक बिना चुनाव लड़े मुख्यमंत्री बनने वाला प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं और नारा लगवा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव का सीएम पर निशाना
बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव का सीएम पर निशाना

By

Published : Oct 12, 2022, 2:54 PM IST

पटनाः बिहार में सियासी पारा काफी गरम है और बयानबाजियों का दौर थमता नहीं दिख रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादवने प्रधानमंत्री प्रत्याशी बनने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना (BJP MLC Naval Kishore Yadav targets CM) साधा है. नीतीश कुमार के कार्यक्रम में लगातार देश का प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो नारा लग रहा है. इसको लेकर बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहा है कि जो पार्टी मात्र 45 विधायकों की हो और 10 सांसद से ज्यादा चुनाव लड़ने की क्षमता भी नहीं रखता हो, उस पार्टी के मुखिया आजकल प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं. लोगों से सभाओं में नारा लगवा रहे हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया जाए, लेकिन ऐसा कभी भी नहीं हो सकता है.

ये भी पढ़ेंः 'एक-दूसरे की आंखों में धूल झोंक रहे हैं लालू-नीतीश', बीजेपी MLC का तंज- इनसे विपक्षी एकता संभव नहीं

नीतीश ने किया जनादेश का अपमानःनवल किशोर यादव ने कहा कि देश की जनता जानती है कि किस तरह की राजनीति नीतीश कुमार कर रहे हैं. किस तरह से उन्होंने बिहार में जनादेश का अपमान किया है. वह वैसे लोगों के साथ चले गए हैं, जिसे पहले से भ्रष्टाचारी कहते हैं. जिनके खिलाफ चुनाव जीतकर वह सत्ता में आए हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता अभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है जिस तरह का काम पूरे देश में प्रधानमंत्री कर रहे हैं. उनसे जनता खुश है. जो सपना नीतीश कुमार देख रहे हैं, वह कभी पूरा नहीं हो सकता है.

आरएसएस ने भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कियाः नवल किशोर यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल स्टेज पर चढ़कर आरएसएस के खिलाफ नारे लगाते हैं. आरएसएस कैसी संस्था है, और क्या संस्था है, इसके बारे में उन्हें ठीक से पता नहीं है. उन्होंने कहा कि कल जिस तरह से एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आरएसएस को लेकर नारे लगवाए, वह ठीक नहीं है. आरएसएस भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए बहुत कुछ किया है और कहीं न कहीं आरएसएस को लेकर इन लोगों में इतना खौफ है कि जहां भी जाते हैं तो भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस का ही नाम लेते हैं. क्योंकि जानते हैं कि आरएसएस ऐसा संगठन है जो राष्ट्र सेवा में हमेशा काम करता है और उसकी पकड़ बहुत ज्यादा है.

आरएसएस के खिलाफ नीतीश लगवा रहे नारेःसभाओं में आरएसएस के खिलाफ लोगों से नारा भी लगवाने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरू कर दिया है और इससे उनको कोई फायदा होने वाला नहीं है. क्योंकि लोग जानते हैं कि नीतीश कुमार की छवि कैसी है और किस तरह का राजनीतिक कर वह कुर्सी से चिपके रहना चाहते हैं. इस बार ही जो उप चुनाव हो रहा है उसी में पता चल जाएगा कि नीतीश कुमार की छवि को लेकर लोग में किस तरह की प्रतिक्रिया है और लोग क्या सोचते है और जनता ने बीजेपी को जिताने का मन बना लिया है.

"जो पार्टी मात्र 45 विधायकों की हो और 10 सांसद से ज्यादा चुनाव लड़ने की क्षमता भी नहीं रखता हो, उस पार्टी के मुखिया आजकल प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं. लोगों से सभाओं में नारा लगवा रहे हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया जाए, लेकिन ऐसा कभी भी नहीं सकता है"- नवल किशोर यादव बीजेपी विधान पार्षद

ये भी पढ़ेंः BJP का तंज.. CM नीतीश की बनाई नीतियों को RJD के मंत्री बता रहे गलत, मुख्यमंत्री बेबस

ABOUT THE AUTHOR

...view details