पटना: पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर को निगरानी विभाग ने घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. इंजीनियर ने बीजेपी विधान पार्षद अशोक अग्रवाल पर उन्हें फंसाने का आरोप लगाया. अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से अशोक अग्रवाल ने इनकार किया है.
बीजेपी MLC का आरोपों से इनकार, बोले- घूसकांड से मेरा कोई लेना-देना नहीं
अशोक अग्रवाल ने कहा कि बिहार में निगरानी विभाग है और गलत तरीके जो भी अधिकारी पैसा लेंगे, उन पर निगरानी विभाग जरुर ही कार्रवाई करेगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कहीं भी कोई अधिकारी अगर घूस ले या उनसे गलत तरीके से पैसों की मांग की तो लोगों को भी निगरानी विभाग को सूचना देनी चाहिए.
'इस मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं'
विधान पार्षद अग्रवाल ने कहा कि मैं कटिहार का रहने वाला हूं. आरोपी इंजीनियर भी कटिहार में ही पोस्टेड थे. संवेदक से घूस की मांग करते थे. संवेदक से घूस लेते हुए रंगे हाथ निगरानी विभाग ने उन्हें गिरफ्तार किया है. इस मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार है और जो भी इस तरह के घूसखोरी करेगा, हमारी सरकार उसे नहीं बख्शेगी.
'सरकार लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ कर रही कार्रवाई'
अशोक अग्रवाल ने कहा कि बिहार में निगरानी विभाग है और गलत तरीके जो भी अधिकारी पैसा लेंगे, उन पर निगरानी विभाग जरुर ही कार्रवाई करेगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कहीं भी कोई अधिकारी अगर घूस ले या उनसे गलत तरीके से पैसों की मांग की तो लोगों को भी निगरानी विभाग को सूचना देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और ऐसे अधिकारी नहीं बचेंगे.