बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने खुद को बताया बेकसूर, कहा- 'छवि धूमिल करने के लिए प्रेम-प्रसंग मामले में मेरे खिलाफ FIR' - FIR Against Vinay Bihari

लड़की के अपहरण के मामले में अपने ऊपर केस दर्ज होने पर बीजेपी विधायक विनय बिहारी (BJP MLA Vinay Bihar) ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि जानबूझकर उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने के लिए इस तरह का काम उकसावे पर लड़की की मां ने किया है, जबकि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है.

विनय बिहारी पर अपहरण का मुकदमा दर्ज
विनय बिहारी पर अपहरण का मुकदमा दर्ज

By

Published : Feb 13, 2022, 5:52 PM IST

पटना:पश्चिम चंपारण के लौरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी पर अपहरण का मुकदमा दर्ज (FIR Against Vinay Bihari) किया गया है. उन पर पटना की छात्रा के अपहरण का आरोप लगा है. हालांकि उन्होंने मामले में अपनी सफाई दी है. विधायक ने कहा कि यह मामला मेरे साले के बेटे राजीव के प्रेम प्रसंग का है. लड़की और लड़का आपस मे प्रेम करते हैं. इसी को लेकर लड़की की मां ने मुझपर अपहरण का केस कर दिया है. मुझे एमएलए होने की सजा दी जा रही है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मुझे पता चला कि मुझ पर ही अपहरण करने का आरोप लगा दिया गया है. मैं पूरी तरह से बेगुनाह हूं.

ये भी पढ़ें: Patna Kidnapping Case: अपहृत छात्रा की मां ने CM नीतीश से लगाई मदद की गुहार

बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने साफ-साफ कहा कि मेरे साले का बेटा राजीव का प्रेम प्रसंग उस लड़की से चल रहा था. वर्ष 2019 में यह बात मुझे पता चली थी और इस बार लड़की-लड़का एक साथ कहीं बाहर चले गए. उसके बाद लड़की की मां ने मुझ पर आरोप लगाकर पटना के अगम कुआं थाना में मामला दर्ज करवाया दिया. थाना से मुझे फोन आया तो मैंने थानेदार को कहा कि जब भी जरूरत हो मैं हाजिर हो जाऊंगा.

विधायक ने कहा कि अभी जो हालात है, फिलहाल लड़की पटना पहुंच गई है. वह थाना भी पहुंच गई है, उसकी कोरोना जांच हो रही है. उसके बाद मुझे भरोसा है कि लड़की जो बयान देगी, उसके अनुसार मुझे न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि जानबूझकर हमारी राजनीतिक छवि को धूमिल करने के लिए इस तरह का काम उकसावे पर लड़की की मां ने किया है, जबकि इस मामले से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. ना हम लड़के का गार्जियन है और ना ही हम उसका देखभाल करने वाले हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details