पटना: कश्मीरी पंडितों के साथ हुई हिंसा और वहां से उनके पलायन की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को देश भर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जा रहा है. इस फिल्म को देखने के लिए भारी भीड़ सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों जुट रही है. फिलहाल यह फिल्म काफी चर्चा में है. इस फिल्म को हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है.
सरावगी ने विधानसभा में सत्र में उठाईमांग:अब फिल्म इस 'द कश्मीर फाइल्स' को बिहार में को टैक्स फ्री करने की मांग उठने लगी है. बीजेपी विधायक संजय सरावगी (BJP MLA Sanjay Sarawagi) ने इसे बिहार में कर मुक्त (The Kashmir Files Tax Free) करने का आग्रह किया. सरावगी ने विधानसभा में सत्र के दौरान यह मांग उठाई. उसके बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान भी उन्होंने यह मांग दोहरायी. सरावगी ने कहा कि यह फिल्म उन कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को दिखाती है, जिन्हें कश्मीर में आतंकवाद के कारण सबसे ज्यादा दर्द सहना पड़ा. कई राज्यों ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है.
ये भी पढ़ें: बक्सर की नवजात का वीडियो हो रहा वायरल, पिता ने 'पुष्पा मूवी' के डायलॉग के साथ सोशल मीडिया पर किया था शेयर